जेल में बंद कैदी निगल गया मोबाइल फोन, भयानक दर्द के बाद एक्स-रे से पता चला, अस्पताल में भर्ती

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज से एक आश्चर्य कर देने वाली अजीब घटना सामने आई है। दरअसल, जेल में एक कैदी पकड़े जाने के डर से मोबाइल फोन ही निगल गया। जिसके कुछ देर बाद ही कैदी के पेट में भयंकर दर्द शुरू हुआ। जिसके बाद उसे शहर के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जब डॉक्टरों ने जांच के लिए एक्स-रे वगैरह कराई तब पता चला कि उसके पेट में एक मोबाइल फोन है। पूछताछ में पता चला कि उसने डर से मोबाइल फोन निगल लिया है, जिसकी वजह से उसके पेट में तेज दर्द होने लगा।
कैदी का नाम कैशर अली है। वो नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा रफी गांव निवासी बाबू जान मियां का पुत्र बताया जा रहा है। गोपालगंज के चनावे के जेल में वह लंबे समय से बंद है। जब उसे दर्द उठा तो जेल प्रशासन ने आनन-फानन में कैदी को सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने पेट में मोबाइल फोन देखा। एक्सरे रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों को भी बहुत हैरानी हुई। काफी पूछताछ के बाद कैदी ने बताया कि वह डर से मोबाइल को निकल गया है।
कैदी के ऑपरेशन के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जा रहा है। जेल अधिकारियों का कहना है कि बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया जाएगा।इस घटना के बाद से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है।
बताया जा रहा है कि कैशर अली को 17 जनवरी 2020 को नगर थाने की पुलिस ने हजियापुर गांव के पास से मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था। इसके पहले भी वह कई बार जेल जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *