चिराग ने उपचुनाव की रणनीति बनाई,उम्मीदवारों के नाम पर मंथन

गणादेश ब्यूरो
पटना: लोजपा ( रामविलास) द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मोकामा एवं गोपालगंज विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर संसदीय बोर्ड के साथ गहन चर्चा हुई और पार्टी के द्वारा संभावित प्रत्याशियों के नाम पर भी चर्चा की गई। उक्त महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के सभी नेताओं ने दोनों विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति और सदस्यों की राय से चिराग पासवान को अवगत कराया। जिसके पश्चात प्रदेश संसदीय बोर्ड ने अपनी अनुशंसा केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजी है। आगे की रणनीति पर केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला ली जाएगी, जिस पर अंतिम निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे ।
बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्टी के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे, सत्यानंद शर्मा, पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ,उपाध्यक्ष रेणु कुशवाहा, पूर्व विधायक अच्युतानंद सिंह,डॉ शाहनवाज अहमद कैफी, अरविंद सिंह इंदु कश्यप,धीरेन्द्र सिंह मुन्ना, यामिनी रंजन मिश्रा,प्रणव कुमार,अनिल कुमार पासवान,रवीन्द्र सिंह,संजय रविदास,अजय कुशवाहा,विष्णु पासवान, संजय सिंह, राकेश कुमार सिंह, रमेश कुमार,अशरफ अंसारी, संजय सिंह, रानी कुमारी, परशुराम पासवान, इंदिरा सिंह, शोभा पासवान, सुधीर यादव, अमित किशोर, सुरेंद्र ठाकुर, नरेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *