सहायक अध्यापकों के आकलन परीक्षा की आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 30 दिसंबर तक भरे जायेंगे ऑनलाइन आवेदन

रांचीः राज्य में सहायक अध्यापक का पहला योग्यता आकलन परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब 30 दिसंबर तक योग्य सहायक अध्यापक अपना आवेदन जमा कर सकेंगे. इस परीक्षा में सफल होने वाले सहायक अध्यापक के मानदेय में सरकार 10 फीसदी बढ़ायेगी. झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की तरफ से जल्द ही इस संबंध में अधिसूचा जारी की जायेगी. पूर्व में आवेदन जमा करने की तिथि सात अक्तूबर तक निर्धारित की गयी थी. जैक द्वारा फिलहाल परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गयी है. बताते चलें कि राज्य में 61 हजार से अधिक सहायक अध्यापक हैं, जिसमें से 47 हजार सहायक अध्यापकों को आकलन परीक्षा देना होगा. शेष टेट परीक्षा और अन्य शैक्षणिक अहर्ता और योग्यताधारी हैं. सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियामवली के अनुसार आकलन परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रमाण पत्र का सत्यापन होना भी अनिवार्य है. राज्य में शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा अलग-अलग जिलों के लिए प्रमाण पत्र सत्यापन की अलग-अलग तिथि निर्धारित है. पश्चिमी सिंहभूम, जामताड़ा, बोकारो, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, गोड्डा, लातेहार, गढ़वा, देवघर, हजारीबाग, पलामू व साहिबगंज को 15 अक्तूबर तक व गिरिडीह को 31 अक्तूबर तक का समय दिया गया है. इनके अलावा शेष जिलों को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए 30 सितंबर तक का ही समय दिया गया था. झारखंड अधिविद्य परिषद की तरफ से परीक्षा को लेकर मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया जायेगा. सामान्य वर्ग के शिक्षकों के लिए 40 प्रतिशत व आरक्षित वर्ग के शिक्षकों को न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा. कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों के प्रश्न का स्तर मैट्रिक व कक्षा छह से आठ के लिए स्नातक स्तरीय होगा. एक शिक्षक को आकलन परीक्षा में शामिल होने के लिए चार अवसर मिलेगा. परीक्षा में शामिल नहीं होने पर शिक्षकों का एक अवसर समाप्त हो जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *