बिहार में महागठबंध ने यशवंत को दिया समर्थन, द्रौपदी के साथ एनडीए

पटनाः बिहार में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी सियासी हलचल तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दलों ने अपने अपने पत्ते भी खोल दिए हैं। राजद ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्‍हा को को समर्थन देने का फैसला लिया है। बीजेपी, हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा और , चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास , पशुपति पारस की राष्‍ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने एनडीए के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला लिया है। एनडीए के प्रमुख घटक दल जनता दल यूनाइटेड ने भी (एनडीए उम्‍मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है। राजद के प्रवक्ता फैयाज अहमद ने 51 प्रतिशत वोटों का दावा करते हुए कहा कि चुनाव परिणाम महागठबंधन के पक्ष में रहेगा। चिराग पासवान के अनुसार उन्‍हें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फोन कर बताया कि वे एनडीए का अंग हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *