जब विधानसभा में शराबबंदी पर विपक्ष ने सवाल उठाया तो सीएम नीतीश ने कहा- क्या हो गया तुम्हें…शराबबंदी के पक्ष में था न?

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बुधवार को उस समय राज्य विधानसभा में अपना आपा खो दिया, जब विपक्ष के विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मद्देनजर राज्य सरकार के शराबबंदी पर सवाल उठाया। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे और विपक्ष के नेता से कहा कि क्या हो गया तुम्हें…शराबबंदी के पक्ष में था न?
बता दें कि सारण जिले के छपरा में जहरीली शराब पीने से अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है। इसमें सबसे अधिक मौते मशरख के 10 लोगों की हुई है। वहीं, जहरीली शराब पीने से मरने वालों में अमनौर के तीन और मढ़ौरा के एक व्यक्ति शामिल हैं।
सुधाकर ने सीएम पर उठाए सवाल
वहीं, बिहार में शराबबंदी को लेकर राजद विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश पर हमला बोला। राजद विधायक सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री को मानसिक दिवालियापन से ग्रसित बताया। उन्होंने कहा कि मेरा साफ कहना है कि किसी भी खाद्य पदार्थ या पेय पदार्थ पर प्रतिबंध लगाना मानसिक दिवालियापन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *