रिम्स में तृतीय श्रेणी के 64 पदों पर होगी नियुक्ति, 29 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

*झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने नियमित एवं बैकलाग पदों के लिए अलग-अलग जारी किया विज्ञापन

गणादेश ब्यूरो
रांचीः रिम्स में तृतीय श्रेणी के 64 पदों पर नियुक्ति होगी। इनमें विभिन्न श्रेणी में 30 नियमित तथा 34 बैकलाग पद शामिल हैं। इन पदों पर नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जानेवाली प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से होगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एक से 29 नवंबर तक आनलाइन फार्म भरे जाएंगे। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने नियमित एवं बैकलाग पदों के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी किया है। हालांकि दोनों श्रेणी के पदों पर एक ही प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति होगी। आयोग के अनुसार, आनलाइन आवेदन करनेनवाले अभ्यर्थी दो दिसंबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। पांच दिसंबर तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले सकते हैं। सात से नौ दिसंबर तक आनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन हो सकता है।

नियमित श्रेणी में जिन पदों पर नियुक्ति होगी उनमें हेल्थ एजुकेटर (01), महिला अधीक्षक (01), आशुलिपिक (01),एक्सरे मैकेनिक (01),ईसीजी तकनीशियन (06),परफ्यूजनिस्ट (02), डेंटल हाइजनिस्ट (01), रेडियोथेरेपी टेक्नोलाजिस्ट (04),टेक्निकल असिस्टेंट (06) तथा टेक्नीशियन-कैथलैब (05) पद शामिल हैं।
वहीं बैगलॉग श्रेणी में जिन पदों पर नियुक्ति होनी है उनमें लैब टेक्नीशियन (09),शल्य कक्ष सहायक (09),स्टेनोग्राफर (04),एक्सरे तकनीशियन (02),आक्यूपेशनल थेरेपिस्ट (01), रेडियोग्राफर (01), वेंटिलेटर टेक्नीशियन (01) डेंटल मैकेनिक (05),भारी वाहन चालक (01) तथा कलाकार (01) के पदों पर नियुक्ति होगी।
पूछे जाएंगे वस्तुनिष्ठ प्रश्न
नियुक्ति हेतु परीक्षा एक चरण में सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड) मोड में ली जाएगी। एक पत्र की लिखित परीक्षा में सभी 120 प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे। प्रत्येक प्रश्न चार अंको के होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। उक्त सभी पदों के लिए अन्य आवश्यक तकनीकी योग्यता के अलावा 500 बेड के अस्पताल में कम से कम पांच साल का अनुभव भी अनिवार्य किया गया है।
न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य
मेधा सूची में शामिल होने के लिए अनारक्षित एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं महिला को 32 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) को 34 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग अनुसूची-2 को 36.5 प्रतिशत तथा आदिम जनजाति के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *