खादी मॉल पहुंचे अभिनेता सत्यकाम आनंद, कहा-खादी के वस्त्र होते हैं बहुत अच्छे

पटना:बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सत्यकाम आनंद ने खादी मॉल का भ्रमण किया जहां उनका स्वागत खादी मॉल के मार्केटिंग हेड रमेश प्रसाद ने किया। सत्यकाम आनंद ने खादी मॉल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद खादी के निर्माण की प्रक्रिया और बिहार के ग्राम उद्योगों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। गैंग ऑफ वासेपुर, द्वंद्व और शॉर्ट, शेरनी, गर्मी, महारानी, ग्रहण, जैसी फिल्मों तथा मेरे साईं टेलीविजन सीरियल के अभिनेता सत्यकाम आनंद ने कहा कि खादी हमारे लिए काफी उपयोगी वस्त्र है और इसीलिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी खादी की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि खादी के वस्त्र की संरचना ऐसी होती है कि यह गर्मी में ठंडक प्रदान करें और सर्दी के मौसम में गर्मी प्रदान करें। इसी तरह ग्रामीण उद्योगों द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट न्यूट्रीशनल वैल्यू के मामले में काफी अच्छे होते हैं और उनकी क्वालिटी भी बेहतर होती है। प्राचीन विधि से जांता में तैयार आटा और मसाले का स्वाद विशिष्ट होता है। दसवें दादा साहब फाल्के फिल्म समारोह में लघु फिल्म कमांड एंड आई शैल ओबे के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीतने वाले सत्यकाम आनंद ने कहा कि उनकी अभिनय यात्रा मजेदार रही है। अभिनय कैरियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने विद्या बालन, शाहरुख खान प्रोडक्शन, रिचा चड्डा, मनोज बाजपेई, नवाज़ुद्दीन सिद्धकी जैसे कलाकारों के साथ काम किया। उन्होंने कहा कि बिहार में भी फिल्म निर्माण की काफी अच्छी संभावनाएं हैं। बिहार की पॉजिटिव कहानियों पर ज्यादा से ज्यादा फिल्में बननी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *