बिहार में शराबबंदी, दिन के उजाले में बीआइपी इलाके से पहुंच रही शराब की खेप, वीडियो वायरल

पटनाः बिहार में शराबबंदी है,लेकिन साथ लगे राज्यों के वीआइपी इलाके से बिहार के कई जिलों में शराब की खेप पहुंच रही है। बंगाल और बिहार की बॉर्डर पर डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के गृह जिले कटिहार में ट्रेन से शराब की खेप पहुंची रही है। इसका वीडियो भी सामने आया है। दिन के उजाले में ही यहां शराब भेजी जा रही है।
कैसे ट्रेन से पहुंचती है शराब की खेप
सिग्नल या क्रॉसिंग के चलते जैसे ही ट्रेन रुकती है, शराब की खेप उतार ली जाती है। कई बार चेन पुलिंग भी कर दी जाती है। ट्रेन नहीं भी रुके तो स्पीड कम होने पर तस्कर चलती ट्रेन से मनिया रेलवे गुमटी के बगल से शराब उतार लेते हैं। कटिहार बंगाल और बिहार की बॉर्डर पर है। यहां से बंगाल 15 किलोमीटर दूर है। इसी का फायदा तस्कर उठा रहे हैं। कभी-कभी मनिया स्टेशन से पीछे बंगाल से आने वाले ट्रेनों को रोक दिया जाता है। इसके बाद तस्कर अपने कैरियर के जरिए शराब को ट्रेन से उतरवाते हैं। शराब तस्करों का रैकेट काफी मजबूत है।
उत्पाद विभाग के अधिकारी भी हैरान
शराब तस्करों के कारनामे को देख उत्पाद विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं। इस पर बड़ी कार्रवाई का भरोसा दे रहे हैं। उत्पाद अधीक्षक ने कहा है कि इसे लेकर रेलवे प्रशासन से भी बातचीत कर विशेष रणनीति बनाई जाएगी। शराब तस्करी के गढ़ कहे जाने वाले मनिया स्टेशन और बंगाल से आने वाले ट्रेनों में विशेष निगरानी होनी चाहिए। शराब तस्करी के इस पूर्वी कॉरिडोर पर लगाम लगाना सरकार के लिए भी बड़ी चुनौती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *