प्ले स्कूल में बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

कोडरमा। जिला मुख्यालय के सहाना रोड स्थित प्ले स्कूल में इंडसइंड बैंक द्वारा बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान इंडसइंड बैंक के शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार और बैंक कर्मी मनीषा ने बच्चों को पेंटिंग कीट उपलब्ध करवाए। साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। बैंक प्रबंधक मुकेश कुमार ने कहा कि बच्चों के लिए ऐसे आयोजनों से प्रतिभा का विकास होता है और उनमें आगे अच्छा करने की भावना आती है। मौके पर स्कूल निदेशक मधु कुमारी ने बताया कि स्कूल की ओर से नगर के छोटे बच्चों के लिए बेबी शो के साथ ही अन्य आयोजन भी किए जायेंगे। स्कूल की प्रधानाचार्या श्वेता सरकार ने आगामी कार्यक्रमों और आयोजनों के बारे में बताया। इस दौरान स्कूल टीचर सपना, स्नेहा भी मौजूद थीं। वहीं बच्चों में मयंक सिंह, आराध्या वर्मा, श्रद्धा पांडेय, शौर्या कुमार, साध्या मेहता, तक्ष गंजू, माहेश्वरी, अनाया अनवर, अनन्या कुमारी युवराज, आदित्य बल्लभ, रेयांश पांडेय, सनिश कुमार राज, सक्षम कुमार, हृदयांश कृष्णा ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

जहरीला सांप काटने से एक गंभीर,
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

कोडरमा। जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोठियार मे बीती रात सांप काट लेने से एक व्यक्ति गंभीर हो गया जिसे इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, मृतक की पहचान अर्जुन राय उम्र 46 वर्ष पिता माघे राय ग्राम कोठियार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात खाना खाकर अपने कमरे में सो रहे थे सोने के दौरान अचानक जहरीला सांप काट लिया. शुक्रवार की सुबह देखा उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगे. तब सदर अस्पताल लाया गया जहाँ इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई. जिसके बाद इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को देने के बाद कोडरमा पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

तिलैया : प्रतिबंधित लॉटरी कारोबार से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी,
पांच घंधेबाज गिरफ्तार,
गया भेजा जेल, एक लाख 98,780 नकदी समेत अन्य सामान बरामद
2

कोडरमा : जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में काफी लंबे समय से चल रहे प्रतिबंधित लॉटरी के अवैध कारोबार को लेकर गुरुवार की देर शाम कोडरमा पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तिलैया पुलिस की टीम अलग-अलग टीमों बटकर शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को तिलैया थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद तिलैया पुलिस एवं तकनीकी शाखा की टीम ने एक साथ थाना क्षेत्र के नंदी बाबा चौक एवं झंडा के पास छापेमारी किया गया। जहां पुलिस ने नंदी बाबा चौक के पास आयुष कुमार पिता स्व जगदीश शर्मा को अपने दुकान में झारखंड में प्रतिबंधित बंगाल और नागालैंड के लॉटरी टिकट का अवैध रूप से बिक्री करते हुए पकड़ा गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गौशाला रोड बजरंग चौक निवासी विजय कुमार पिता स्व शिवनंदन प्रसाद, निशांत कुमार पिता विजय कुमार, झाँझरी गली निवासी विजय कुमार जोशी पिता शालिग्राम जोशी, ताराटांड निवासी अनिल कुमार पिता स्व नंदू राम एवं नंदी बाबा चौक निवासी आयुष कुमार पिता स्व जगदीश शर्मा को प्रतिबंधित लॉटरी के अवैध कारोबार करने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक लाख 98 हज़ार 780 रुपये नकद, 5 रुपये का लॉटरी टिकट 3238 पीस, 10 रुपये का लॉटरी टिकट 629 पीस, 4 पीस कैलकुलेटर, आय-व्यय से संबंधित दस्तावेज एवं 4 पीस एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के द्वारा प्रतिबंधित लॉटरी टिकट का कारोबार करते हुए लोगों को अधिक लाभ कमाने का लालच देते हुए छल किया जाता था। इस मामले में अभियुक्तों पर लॉटरी रेगुलेशन एक्ट एवं बंगाल जुआ अधिनियम समेत अलग-अलग धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक लव कुमार, सहायक पुलिस निरीक्षक सहदेव यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड प्रशासन काफी चुस्त व दुरुस्त,
चला जाँच अभियान
3

मरकच्चो।आगामी दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड प्रशासन काफी चुस्त व दुरुस्त हैं गुरुवार की रात मरकच्चो पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर संघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया।वही मरकच्चो बरियारडीह मुख्य मार्ग स्थित नावाडीह चौक पर आने जाने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों की जाँच किया गया वही थाना प्रभारी सुमित कुमार साव ने कहा कि लगातार बढ़ते अपराध और दोपहिया वाहनों की हो रही है दुर्घटनाओं को लेकर वाहन जांच चलाया जा रहा है ड्रिंक ड्राइविंग के खिलाफ अभियान को सख्ती से लागू किया जा रहा है जैसा कि हमने अतीत में देखा है कि यह घातक सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से एक है। मौके पर थाना प्रभारी सुमित कु. साव, एसआई कुंदन कुमार आदि पुलिस बल के जवान शामिल थे।

उपप्रमुख नें किया विभिन्न आँगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण,

जर्जर भवन को यथाशीघ्र हो मरम्मत्ति -मनोज
4

सतगावां: प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय बाद एवं आंगनबाड़ी केंद्र,बाद का शुक्रवार को औचक निरीक्षण उपप्रमुख मनोज कुमार निराला के द्वारा किया गया एवं बच्चों को पढाने के साथ ही साथ सभी बच्चों से पढ़ाई से संबंधित सवाल जवाब भी किये एवं कुछ समय बिताए।उपप्रमुख मनोज कुमार निराला द्वारा बताया गया कि यहां सेविका द्वारा नियमित ढंग से पठन पाठन का कार्य करवाया जाता है और प्रतिदिन मीनू के अनुसार बच्चों को खाना दिया जा रहा है। लेकिन आंगनवाड़ी भवन का स्थिति बहुत ही खराब है एवं पूरी तरह क्षतिग्रस्त है।।आंगनवाड़ी के खराब स्थिति को देखते हुए उपायुक्त से आग्रह किया गया कि तत्काल इस भवन के साथ ही साथ जितने भी आंगनवाड़ी जो जर्जर स्थिति में है उसका यथाशीघ्र मरम्मत्ति कराया जाए क्योंकि भवन मरम्मत्ति नहीं होती है तो कभी भी बच्चों के साथ कुछ भी घटना घटित हो सकता है

बाइक चोर गिरोह का खुलासा,
चोरी के 6 बाइक के साथ छह आरोपी गिरफ्तार

5

कोडरमा। थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की छह बाइक समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है . गिरफ्तार आरोपियों में नवलेश कुमार , पंकज कुमार , उपेंद्र राजवंशी , वीरेंद्र कुमार , शालिग्राम कुमार और गोविंदा कुमार सभी बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र अलग – अलग गांव के निवासी है. इनके पास से हीरो पैशन , पैशन प्रो हीरो होंडा ग्लेमर , मोटरसाइकिल जेएच 12F 5811 , होंडा ड्रीम मोटरसाइकिल स्पेंल्डर BR 27C 3105 बरामद किया किया है . पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी के बयान पर कोडरमा थाना कांड संख्या 228/22 में मामला दर्ज किया गया है . दर्ज मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि बाइक चोरी के आरोप में हरदिया रजौली निवासी नवलेश कुमार और पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया . पूछताछ में उन्होंने कोडरमा जिले के अलग – अलग थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी करने और उसे सस्ते दामों में बेचने की बात स्वीकार करते हुए गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताये . जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गयी . पकड़े गये उपरोक्त दोनों आरोपियों के साथ रजौली थाना के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर चोरी के उपरोक्त छह मोटरसाइकिल के अलावा उपेंद्र राजवंशी , वीरेंद्र कुमार , शालिग्राम कुमार और गोविंदा कुमार को गिरफ्तार किया गया .

मरकच्चो: लाखों रुपया से निर्मित पीएचसी उद्धघाटन के पूर्व खंडर बनने को अग्रसर,

पेड़ पौधों के साथ साथ लगा गंदगी का ढेर,

भेड़ बकरियां व जानवर का बना चारागाह
7

मरकच्चो। झारखंड सरकार भले ही स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मूलभूत सुविधाओं को हर संभव देने की वादा करती हो लेकिन धरातल पर सब सपना दिखाई देता है जिसका तरो- ताजा उदाहरण मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत ग्राम दरदाही में लाखों रुपया से निर्मित पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र है।जहाँ पेड़ पौधों के साथ साथ गंदगी का ढेर लगा हुआ दिखाई दे रहा है। यहाँ तक कि गांव के भेड़ बकरियां के साथ जानवर भी चरते है। बरसों पूर्व बने पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र उद्धघाटन की बाट जो रहा है।लेकिन अब तक इसकी सूझ बूझ लेने वाला कोई नहीं है।पीएचसी भवन के परिसर में बड़े बड़े पेड़ निकल आये हैं।यहां तक पेड़ के उग जाने से पीएचसी भवन जंगल में तब्दील हो गया है।पीएचसी भवन में लगे शीशे अपने आप टूट कर गिरने लगे हैं। जानकारी के अनुसार पीएचसी भवन 6 वर्ष पूर्व में लाखो रुपये की लागत से बनाया गया है। मगर अबतक इसका उद्धघाटन नही हो पाया है ।जो आज तक उद्धघाटन के लिए मंत्रियों एवं विधायकों का बाट जोहते खंडहर में तब्दील होते जा रहा हैं। कई बार इसे शुरु कराने को लेकर नागरिकों ने प्रशासन के पास फरियाद की मगर कोई असर नहीं पड़ा। यहाँ के स्थानीय मुखिया बैजन्ती देवी एवं समाजसेवी बसन्त साव ने संयुक्त रूप से बताया कि अगर पीएचसी दरदाही का स्वास्थ्य केंद्र चालू कर दिया जाता तो ग्रामीणों को ईलाज कराने में हो रही परेशानी से निजात मिलता। गौरतलब हो कि पीएचसी भवन से सटा उप स्वास्थ्य केंद्र है जहां दो एएनएम एवं एक सीएचओ कार्यरत है लेकिन इनलोगो के द्वारा भी पीएचसी भवन के प्रांगण में लगे पेड़ पोधो पर नजर नही पड़ती है ना ही उच्चके लोगो के द्वारा भवन के शीशे तोडे जाने वाले पर पड़ती है।भवन के प्रांगण मे उगे हुवे पेड़ पौधों से बना जंगल डरावना सा लगता है।इस जंगल में विषैले जंतुओं का बसेरा बन गया है। जानकारी हो कि मरकच्चो सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र के सिवाय प्रखंड में कोई ऐसा स्वास्थ्य केंद्र नही है जहाँ अच्छी सुविधा मरीजों को मिल सके।जानकारी यह भी हो कि सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कुछ महीनों पहले सीएच डी सक्सेना कोडरमा के निदेश पर डीटीओ भागीरथ प्रसाद के द्वारा जांच पड़ताल कर जल्द चालू करने की बात कहे थे ।वही ग्रामीणों का कहना कि अला अधिकारी आते हैं और जांच पड़ताल कर मुँह बोली बाते कह कर निकल जाते हैं और होता कुछ नही

मुखिया ने की उत्क्रमित उच्च विद्यालय बच्छेडीह का औचक निरीक्षण
8

मरकच्चों।नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत बच्छेडीह पंचायत की मुखिया बीना देवी ने शुक्रवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बच्छेडीह का औचक निरीक्षण किया l इस दौरान मुखिया ने सभी वर्ग कक्षा में जाकर शिक्षण व्यवस्था को देखा और उन्होंने स्वयं बच्चों से कई प्रश्न भी पूछें l साथ ही मुखिया ने शिक्षकों को समय पर कलास लेने एवं बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की सलाह दी l वहीं मुखिया ने कार्यालय में जाकर शिक्षकों की उपस्थित पंजी व बच्चों की उपस्थिति पंजी को भी देखा l इस दौरान मुखिया ने मध्याह भोजन व रसोई घर, शौचालय,पेयजल, स्वच्छता एवं स्कूल प्रांगण का भी बारीकी से निरीक्षण किए l इस दौरान प्रधानाध्यपक बिनोद शर्मा ने कई समस्या मुखिया के समक्ष रखे जिसमें चारदीवारी ऊँचा करवाना, पानी सोख्ता बनवाना,व गेट लगवाना एवं विद्यालय परिसर में पेबर ब्लॉक लगाना यादि समस्याओं से अगवत कराया l वहीं इस दौरान मुखिया बीना देवी ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों से बातचीत करके समस्याओं का समाधान करने के उन्हें आश्वासन दिए l मौक़े पर शिक्षक सूर्यदेव कुमार, विजय रजक विकास यादव,सूर्यजीत कुमार, सुनील यादव, रेणु देवी, पिंकी बर्णवाल, प्रबंधन समिति अध्यक्ष किशोर राणा,भाजपा नेता किशोर यादव , बिरेन्द्र यादव,अरुण यादव, सचिन राणा आदि लोग उपस्थिति थे लिए

सात दिवसीय शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
9
कोडरमा :

ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन के प्रथम सत्र का प्रारंभ योगाभ्यास के साथ स्वयंसेवक पवन और दयानंद ने चक्की आसान, दंडासन वृक्षासन ,ताड़ासन आदि का अभ्यास करवाया और इसके महत्व पर प्रकाश डाला ।तत्पश्चात सुभाष चंद्र बोस एवं विवेकानंद समूह द्वारा गोद लिए गांव इंदरवाटाड़ में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वयंसेविका मोनिका सिंह ने पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ जल के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया । शिविर के द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बचपन प्ले स्कूल की प्रधानाध्यापिका नीरजा कुमारी को ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन की उपनिदेशिका ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ की बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया। स्वयंसेविका तारामणि बाला, दिव्या सिंह , प्रियंका कुमारी , रोसलीन इक्का, अलविदा टूटी, करुणा , निशा,रीना, किरण सोनाली आदि ने नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में ही श्रुति कुमारी , अनुपम कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, संजना सुमन ने गीत गायन प्रस्तुति की। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका मनंसिका जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक वागीश दुबे मृदुला भगत अजय गुप्ता प्रिया कुमारी निशा कुमारी नीरज कुमार रोहित कुमार चुन्नू कुमार एवं स्वयंसेविका सोनम, रंजू निक्की किरण रीना आदि उपस्थित थी। संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा की देखरेख में किया गया।

पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता कार्यक्रम का समापन,
नौ वादों का निष्पादन

कोडरमा l जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में पांच दिवसीय मध्यस्थता पर विशेष कार्यक्रम का समापन आज व्यवहार न्यायालय, कोडरमा में किया गया l इस मध्यस्थता पर विशेष कार्यक्रम को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा विरेन्द्र कुमार तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में किया गया l इस विशेष मध्यस्थता कार्यक्रम में वादों के निष्पादन में कोडरमा में कार्यरत मध्यस्थ जगदीश सलूजा, निरंजन प्रसाद, भुनेश्वर राणा, सुरेश कुमार, संजय कुमार सिंह, लखन प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार सिन्हा व कामाख्या नारायण सिंह रहे जिनके द्वारा काफी सराहनीय प्रयास करते हुए कुटुम्ब न्यायालय, कोडरमा में लम्बित कुल 09 वादों का सफल निष्पादन किया गया, जिसमे अधिकांश मामले पारिवारिक विवादों से सम्बंधित थे l जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के सचिव अभिषेक प्रसाद ने कहा कि समझौता के माध्यम से पारिवारिक विवादों का निपटारा किया जाना विवादों के स्थायी समाधान का सबसे सशक्त माध्यम है l श्री प्रसाद ने पक्षकारों का आह्वान करते हुए कहा कि आगे भी इस प्रकार का विशेष मध्यस्थता शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा जिसमे वह अपने छोटे-छोटे विवादों को दरकिनार कर मध्यस्थ के समक्ष अपने वाद का समझौता कर अपने समय एवं पैसे की बचत करें l विशेष कार्यक्रम को सफल बनाने में कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सैय्यद सलीम फातमी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के सचिव अभिषेक प्रसाद , न्यायालयकर्मी, रणजीत कुमार सिंह, राज कुमार राउत, राजेंद्र कुमार, मूंगा लाल दास, सत्यम कुमार शर्मा, संतोष कुमार सिंह, प्रभात कुमार, दशरथ यादव, नरेश कुमार रजक सहित अधिवक्ताओं की भूमिका सराहनीय रही l

तम्बाकू नियंत्रण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित

कोडरमा। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत रामगोविन्द इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तम्बाकू नियंत्रण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी कोडरमा डॉ रमण कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि तम्बाकू के सेवन का सबसे आम तरीका धूम्रपान है और तम्बाकू का उपयोग करना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है। तम्बाकू ना सिर्फ इस्तेमाल करने वालों को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उनके आस-पास के लोगों को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है। तंबाकू या पान मसाला को चबाकर सेवन कर रहें हैं तो मुंह और गले का कैंसर होता है, लेकिन अगर तंबाकू को सिगरेट, हुक्का या बीड़ी के जरिए सेवन करते हैं तो फेफड़ों का कैंसर, हार्ट जैसी कई समस्या और गैंगरीन जैसी गंभीर बीमारियां होती जाती है। यदि कोइ व्यक्ति तंबाकू का सेवन कर रहा हो और आप उससे सीधे संपर्क में नहीं होते हैं तो इसका उपयोग छोड़ना आसान होता है। तम्बाकू व तम्बाकू से बनें पदार्थों के नशे से छुटकारे के लिए सदर अस्पताल में तम्बाकू नशा मुक्ति केंद्र का संचालन किया जा रहा है जिसमें मनोवैज्ञानिक सलाह व दवाएं उपलब्ध कराया जाता है।

वहीं तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला परामर्शी दीपेश कुमार के द्वारा तम्बाकू से बने पदार्थों से होने वाले नुकसान के बारे विस्तार पूर्वक बताया. कार्यक्रम उपरांत इससे संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर गैर-संचारी रोग विभाग के सिद्धान्त ओहदार, हिमांशु कुमार व संस्थान के प्रभारी निदेशक सर्वजित राय के अलावा अन्य शिक्षक यथा शैलेंद्र पाण्डेय, पुरूषोतम कुमार, सुधीर कुमार, शिशिर कुमार झा आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

आम-जनों की समस्याओं से रुबरु हुए डीसी
10

कोडरमा। उपायुक्त आदित्य रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न प्रखंडों से आये आम-जनों की समस्याओं से रुबरु हुए। उन्होंने बारी-बारी से आमजनों की समस्याओं को सुना और सभी के शिकायतों को सुनते हुए पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिये। आज के जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ओबीसी प्रमाण पत्र निर्गत करने, जमीन पर अवैध रुप से कब्जा कर दीवाल बनाकर भूमि घेरने, प्रखंड में कार्यरत रिसोर्स शिक्षकों के स्थानांतरण के संबंधित सूचना से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये।

सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल मैच का दूसरा व तीसरा मैच आयोजित
11
मरकच्चो।सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल मैच का दूसरा व तीसरा मैच 23 सितम्बर को खेला गया। पहला खेल उत्तरी पंचायत मरकच्चो बनाम महूँगाय पंचायत के बीच खेला गया। जिसमें उत्तरी पंचायत मरकच्चो ने महूँगाय पंचायत को 2 – 0 से हराकर दूसरे चक्र में प्रवेश कर गया। वही तीसरा मैच 4:30 बजे से नावाडीह पंचायत बनाम पपलो पंचायत के बीच खेला गया जिसमें नावाडीह पंचायत ने पपलो पंचायत को 1 – 0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर गया। मैच में निर्णायक की भूमिका सोनू कुमार सुजीत यादव एवं बंटी यादव ने निभाई इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार यादव सांसद प्रतिनिधि मरकच्चो सह खेल महोत्सव के अध्यक्ष कैलाश यादव ,रवि शंकर तिवारी मंटू ,मुखिया रंजीत कुमार सिंह नावाडीह मुखिया प्रतिनिधि बसंत साव, नावाडीह पसस धानेश्वर यादव ,मुकेश मोदी ,सुभाष यादव,शंभू सिंह, रविंद्र कुमार पांडे, राम लाल यादव, अनेस्वर सिंह ,बबलू यादव ,उपेंद्र यादव, दीपक राम ,राम कृपाल सिंह, कृष्णदेव यादव, उपेंद्र यादव,समेत सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *