बजट सत्र में बालूमाथ को मिला11 करोड़ की लागत से अस्पताल,झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम ने रखी थी मांग

रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र का समापन गुरुवार को हो गया। बजट सत्र पर झारखंड के कद्दावर नेता सह झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि यह आम जनों का बजट है।

बजट में आम लोगों पर किसी तरह का नया टैक्स नहीं लगाया गया है। बजट में ग्रामीण विकास,शिक्षा पर अधिक जोर दिया गया है। आने वाले समय में यह बजट काफी अच्छा प्रभाव पड़ेगा। सीएम ने राज्य के नौजवानों के लिए एक बेहतर अवसर दिया है। खासकर राज्य के एससी और एसटी के मेधावी छात्रों को विदेशों में पढ़ने का अवसर दिया है।
झामुमो विधायक ने कहा कि भाजपा विधायकों के विरोध के बावजूद भी सदन में सरकार का अच्छा काम हुआ है। कई सारे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। लातेहार जिले के लिए लंबित मांग बालूमाथ में11 करोड़ की लागत से अस्पताल का निर्माण कराने की मंजूरी मिली है। अन्य कई मुद्दे और विधायकों के सवालों पर चर्चा हुई है। उसपर भी सरकार ने पॉजिटिव काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक बेवजह सदन को बीच में डिस्टर्ब करते रहते थे। 1932और 60-40 करते रहे। पता नहीं60-40 क्यों बकते रहे। उस विषय पर भाजपा ने सदन में हंगामा किया। इसके बाद भी सदन में बजट अच्छे ढंग से पास हुआ है। अंतिम दिन भी कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर चला। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी अपनी बातों को रखने का सभी को अधिकार है। लेकिन विरोध मर्यादा के रूप और नीतिगत होना चाहिए। सदन के अंदर और बाहर भाजपा अपनी मर्यादा को पार करते रहे।
वहीं नियोजन नीति पर कहा कि राज्य सरकार ने नियोजन नीति गठन किया था। लेकिन भाजपा पर्दे के पीछे से डिस्टर्ब करने का काम किया है। अपने कार्यकर्ताओं को सामने कर कोर्ट के माध्यम से इसको डिस्टर्ब करने का काम किया है। नियोजन नीति बनाने के लिए हेमंत सोरेन की सरकार संकल्पित है।
वहीं मानहानि के केस में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से दो साल की सजा दिए जाने पर कहा कि भाजपा अपने विरोधियों को किसी भी तरह दबाना चाहती है और इसका यह परिणाम स्पष्ट रूप से दिखा है। यह जो कुछ हुआ यह राजनीति के लिए काला दिन है।
वहीं केंद्र सरकार के द्वारा झारखंड में करोड़ों रुपए से बनने वाली सड़कों की सौगात दिया जाने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम ने बधाई दी है। साथ ही कहा है कि नितिन गडकरी ने लातेहार जिले को भी सौगात दिया है। कुडू से उदयपुरा तक फोर लाइन की सड़क देने का काम किया है। सड़क विकास का पैमाना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *