सदन में भाजपा विधायकों का हंगामा,मार्शल ने विधायक जीवेश मिश्रा और शैलेंद्र को किया बाहर

पटना: बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को भी सदन में बीजेपी के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. बीजेपी के विधायक टेबल थपथपाने लगे तो कोई कुर्सी उठाकर हंगामा करने लगा. वहीं कुछ नेता कागज फाड़ते हुए हंगामा कर रहे थे. इस दौरान बीजेपी विधायक जीवेश कुमार को अध्यक्ष के निर्देश पर मार्शल ने टांग कर आउट कर दिया. बीजेपी लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर अड़ी है.गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही वेल में आकर बीजेपी के विधायक हंगामा करने लगे. वहीं स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि आप लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं.
वहीं सदन में जीवेश मिश्रा पर हुई इस कार्रवाई के बाद भी भाजपा विधायकों का हंगामा जारी रहा. इसी बीच हंगामा कर रहे भाजपा के कुमार शैलेंद्र को भी मार्शल आउट किया गया. स्पीकर अवध बिहारी ने भाजपा विधायकों के हाथों में कुर्सी लेकर प्रदर्शन करने पर गहरी आपत्ति जताई और उसके बाद कुमार शैलेंद्र को मार्शल आउट करने का आदेश दिया गया. मार्शलों ने बारी बारी से पहले जीवेश मिश्रा और फिर कुमार शैलेंद्र को सदन से बाहर कर दिया. दोनों ने सदन के बाहर आने के बाद कहा कि जनता की मांगों को लेकर वे सदन में सरकार का विरोध कर रहे थे तो उनके खिलाफ मार्शल आउट की कार्यवाही की गई है. यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है. इस दौरान विजय चौधरी ने सदन में कहा कि सत्र के पहले दिन से जो विपक्ष का रवैया दिख रहा है ये बिल्कुल स्पष्ट है कि ये हताशा में हैं, निराशा में हैं और बेचैन हैं. इन्हें समझ में नहीं आता है कि हम क्या कहें.बीजेपी पर हमला करते हुए विजय चौधरी ने कहा कि इन्हें दिख रहा है कि इनका भविष्य अंधकारमय हो चुका है. उन्होंने कहा कि सवालों का जवाब दिया जा रहा था और उधर से (विपक्ष) कुर्सियां चल रही थीं. क्या ये संसदीय प्रणाली है क्या? लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले लोगों का आचरण हो सकता है क्या? ये सिर्फ चाहते हैं कि इन्हीं की बात सुनी जाए. क्या सरकार को अपनी बात कहने का अधिकार नहीं है? आखिर कौन सी ऐसी बात है कि सरकार तैयार नहीं है जवाब देने के लिए. मैं सदन में पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ये सरकार किसी भी जनहित के मुद्दे पर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है.सदन के अंदर हंगामे के बाद बीजेपी के कई विधायक बाहर निकलकर परिसर में आ गए. धरना पर बैठ गए. “भ्रष्टाचारी डिप्टी सीएम तेजस्वी इस्तीफा दो, तेजस्वी को बर्खास्त करो” का नारा लगाने लगे. बीजेपी विधायकों का कहना था कि यह सरकार निकम्मी है. नीतीश-तेजस्वी को चाचा-भतीजा बता दोनों को चोर तक कह दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *