रांची विश्वविद्यालय प्रशासन की मनमानी नहीं चलने देगा आजसू:नीतीश सिंह

रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के अंगीभूत महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट की पढाई प्रारंभ करने की मांग को लेकर आज उच्च एवम तकनीकी शिक्षा विभाग की उपनिदेशक डॉ. विभा पांडे से मुलाकात कर राज्य सरकार के के महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट की पढाई सुचारू रखने के आदेश के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किए जा मनमानी और इंटरमीडिएट की नामांकन प्रक्रिया को रोक कर रखने संबंधी छात्र छात्राओं के अहितकारी निर्णय से अवगत कराया। आजसू के प्रतिनिधिमंडल ने उच्च एवम तकनीकी शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को अवगत कराया की प्रतिदिन हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं महाविद्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं, जबकि लाखों छात्र छात्राएं इंटरमीडिएट में नामांकन की बाट जोह रहे हैं। आजसू के प्रतिनिधिमंडल ने इस विषय एक आदेश जारी करने का आग्रह किया जिसके फलस्वरूप उच्च एवम तकनीकी शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों एवम महाविद्यालयों के प्राचार्यों को इंटरमीडिएट का नामांकन प्रारंभ करने का को निर्देशित किया है।
आजसू ने उक्त उच्च एवम तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश पत्र के एक प्रति के साथ रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा की अनुपस्थिति में एक ज्ञापन रांची विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मुकुंद मेहता को सौंप अविलंब विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट का नामांकन प्रारंभ करने का आग्रह किया है। साथ ही अवगत भी कराया है की अगर विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी हठधर्मिता में लाखों की संख्या में मैट्रिक पास छात्र छात्राओं का अहित करते हैं तो आजसू उग्र आंदोलन करेगा।
आजसू के नीतीश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के मनमानी को आजसू बर्दास्त नही करेगा। आजसू ने छात्र हित में सदैव संघर्ष किया है। इंटरमीडिएट के मामले में भी आजसू ने राजभवन कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय को मांगपत्र के माध्यम से अवगत करा दिया था की झारखंड अभी सभी विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट की पढाई बंद करने की स्थिति में नहीं है। ऐसे करने से लाखों की संख्या में छात्र छात्राओं के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लक्ष्य पर ग्रहण लगेगा जो अनुचित है।

विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा कि आजसू हर हाल में छात्र छात्राओं की लड़ाई को अंजाम तक लेकर जायेगी। यह विषय सिर्फ इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लड़ाई उन हजारों शिक्षकों, नॉन टीचिंग कर्मचारियों की भी है जिनका चूल्हा चौका इंटरमीडिएट का नामांकन जारी रखने से संबंधित भी है। जिस निर्णय से हजारों– लाखों परिवार प्रभावित हों उसके खिलाफ आजसू डट कर खड़ा रहेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नीतीश सिंह, अभिषेक शुक्ला, दीपक दुबे, राहुल तिवारी, विशाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सधन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *