बिहार में कांग्रेस एमएलसी ने मचाई खलबली, कहा बिहार में हो सकता है सत्ता परिवर्तन

पटना: बिहार में कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने बयान दे कर सत्ता के गलियारों में खलबली मचा दी है। उन्होंने कहा कि बिहार में कभी भी सत्ता परिवर्तन हो सकता है. इसकी वजह यह है कि विपक्ष अब पहले से ज्यादा मजबूत हो गया है. एनडीए में कुछ भी ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। जदयू और बीजेपी के बीच तीखी बयानबाजी चल रही है। यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेगी। जदयू और बीजेपी के बाद बीच तल्खी इतनी बढ़ गई है कि बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी बयानबाजी करने से कतराते नहीं हैं. पिछले दिनों बीजेपी के कई नेता केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग किए थे. उन्हें सुरक्षा भी मिल गई यानी उन्होंने यह भी सिद्ध करके दिखा दिया कि बिहार में जो शासन है, वह ठीक नहीं है. प्रशासन बीजेपी के नेताओं को मदद नहीं करती है तो कई ऐसे मुद्दे हैं जिससे स्पष्ट हो रहा है कि जदयू और बीजेपी के बीच जो तल्खी है और तेजी से बढ़ रही है. बिहार में विपक्ष मजबूत हुआ है. बहुमत से कुछ ही दूर हम लोग हैं. हम लोग चाहेंगे कि कॉमन मिनिमम प्रोगाम के तहत विपक्ष की एकजुटता दिखे और बिहार में विपक्ष की अगुवाई में सरकार बनाई जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *