कांग्रेस ने भाव नहीं दिया तो उससे बदला ले रहें नीतीश : सुशील मोदी

पटना : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कांग्रेस के 24-25 फरवरी से रायपुर में हो रहे महाधिवेशन के दौरान ही बिहार में 25 फरवरी को महागठबंधन ने पूर्णिया में रैली रख दी है, ताकि कांग्रेस का कोई वरिष्ठ नेता शामिल नहीं हो सके। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस से बदला ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता की उनकी मुहिम को नीतीश को कांग्रेस ने भाव नहीं दिया और सोनिया से जब नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव मिलने गए तो उन्हें पांच मिनट में ही निपटा दिया। इससे नाराज जदयू का कोई नेता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं हुआ और अब पूर्णिया रैली की तारीख रायपुर अधिवेशन के दौरान रखकर बदला साधा जा रहा है।
सुशील मोदी ने कहा कि महागठबंधन की पूर्णिया रैली भाजपा नहीं, बल्कि ओवैसी को जवाब देने के लिए बुलाई गई है। विधानसभा चुनाव में ओवैसी के कारण दर्जनों सीटों पर राजद को पराजय का सामना करना पड़ा।ओवैसी के 5 विधायक पूर्वांचल में जीत गए। कटिहार, पूर्णिया जिले में जदयू की जीत भाजपा के कारण हुई। उसमें नीतीश कुमार की कोई भूमिका नहीं है।
नौकरी के बदले सरकार बरसा रही लाठियां : विजय सिन्हा
वहीं, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने गुरुवार को बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा की।
सिन्हा ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के सरकार के जुमले की पोल रोज खुल रही है। 20 लाख नौकरियां देने की जगह सरकार युवाओं पर लाठियां बरसा रही है।महागठबंधन की सरकार तानाशाह हो गई है, जो लाठी के बल पर बेरोजगारों की आवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने कई अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *