प्रति लाख आबादी पर हत्या के मामले में झारखंड टॉप पर झारखंड में एक साल में हुए सबसे अधिक 100 सांप्रदायिक हिंसा , 80 फीसदी आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

रांचीः झारखंड में प्रति लाख आबादी पर हत्या के मामले में झारखंड टॉप पर है। झारखंड में प्रतिलाख आबादी में 4.1 दर से हत्या होती है। इसका खुलासा नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिर्पोट में हुआ है। वहीं पिछले एक साल में देश भर में सबसे अधिक सांप्रदायिक हिंसा झारखंड में हुआ है। रिर्पोट के अनुसार पूरे देश में कुल 378 सांप्रदायिक हिंसा हुए हैं. इनमें सबसे अधिक 100 सांप्रदायिक हिंसा अकेले झारखंड राज्य में हुए हैं. इसके बाद सबसे अधिक हिंसा महाराष्ट्र में हुए. यहां कुल 77 सांप्रदायिक हिंसा के मामले दर्ज किए गए हैं. बिहार राज्य तीसरे स्थान पर है. जहां 51 मामले हुए. हरियाणा में 40 मामले हुए. राजस्थान और मध्य प्रदेश में 22-22 मामले और असम में 17 सांप्रदायिक हिंसा के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, सामान्य हिंसा के मामले में देश में 41 हजार 66 दंगे हुए. जिनमें झारखंड में 1426 मामले दर्ज किए गए. वहीं, एनसीआरबी रिपोर्ट 2021 के अनुसार यूपी में सांप्रदायिक हिंसा के सिर्फ एक मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं झारखंड में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में 80 प्रतिशत आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार अब सिर्फ 20 फीसदी आरोपी ही फरार हैं. रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में हिंसा के आरोप में दो हजार से ज्यादा लोगों को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *