कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक

रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शुक्रवार को कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक किया!
इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य में बढ़ते मामले और सरकार की तैयारियों से अवगत कराते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया को बताया कि वर्तमान में राज्य में 51 कोविड के मरीज है जो हल्के लक्षण के पाए गए है और होम आइसोलेशन में ही इलाजरत हैं!
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर गंभीर है और नजर रखी हुई हैं, उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कोविड वैक्सीन, ब्लड सेपरेशन मशीन समेत अन्य संसाधनों का आग्रह किया!
इस अवसर पर निम्न बिन्दुओं पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा हुई :-
9 अप्रैल को सभी डीसी, सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों और प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक
10 और 11 अप्रैल को सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कोविड की तैयारियों को लेकर मॉकड्रील
राज्य में कोविड टीकाकरण की समीक्षा का निर्देश
सभी जिलों में ऑक्सीजन की उपलब्धता, बेड की उपलब्धता, मेडिसिन की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता की समीक्षा
राज्य के प्रत्येक अस्पताल में मानवबल, चिकित्सकों की उपलब्धता और पारा मेडिकल कर्मियों की उपलब्धता की समीक्षा
मंत्री बन्ना गुप्ता ने निम्न मुद्दों को झारखंड के तरफ से रखा जिस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया जी ने सकरात्मक पहल करने का आश्वासन दिया :-
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया जी से ब्लड सेपरेशन मशीन की अधिस्थापना की मांग
ICMR से खूंटी, लोहरदगा, कोडरमा और पाकुड़ में कोविड जाँच हेतु RTPCR लैब की स्वीकृति के लिए अनुरोध
धनबाद और जमशेदपुर में नए सरकारी नर्सिंग कॉलेज हेतु आग्रह
PSA प्लांट के रख रखाव और मैन पावर को NHM की राशि से निर्गत करने का आग्रह
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से झारखंड को 50 हजार कोविड वैक्सीन देने का आग्रह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *