इंडी गठबंधन प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने किया नामांकन पर्चा दाखिल

रांची: रांची संसदीय क्षेत्र से कुल 33 अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन सोमवार को 16 अभ्यर्थियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किये। सभी अभ्यर्थियांे द्वारा जिला निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा के समक्ष नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया।
नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों में यशस्विनी सहाय, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस,प्रवीण चन्द्र महतो, निर्दलीय,सोमा सिंह, जय महाभारत पार्टी,रंजना गिरि, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए),कोलेश्वर महतो, निर्दलीय,विनोद उरांव, बहुजन मुक्ति पार्टी,संतोष कुमार जायसवाल, निर्दलीय,अमरेंद्र कुमार, झारखंड जनक्रांति मोर्चा,ऐनुल अंसारी, निर्दलीय,
संदीप उरांव, निर्दलीय,श्याम बिहारी प्रजापति, भागीदारी पार्टी (पी),संजय कुमार महतो, निर्दलीय,हेमंती देवी, समता पार्टी,प्रेमनाथ बड़ाई, निर्दलीय,मंजू देवी, निर्दलीय,सुशील कुमार, स्वराज एकता पार्टी।
वहीं 06 मई से पहले नामांकन करनेवाले अभ्यर्थियों में मिंटू पासवान, रामहरि गोप,अरशद अयूब, निर्दलीय ,पंकज कुमार रवि, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) , संजय सेठ, भारतीय जनता पार्टी, हरिनाथ साहू, लोक अधिकार पार्टी (झा), अंजनी पांडे, आदिवासी किसान मजदूर पार्टी, धनंजय भगत ष्गाँधीष्, मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल,मनोरंजन भट्टाचार्य, निर्दलीय,मनोज कुमार, निर्दलीय, बिरेंद्र नाथ मांझी, अबुआ झारखंड पार्टी, धर्मेंद्र तिवारी, भारतीय जनतंत्र मोर्चा, निपु सिंह, राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी, देवेंद्र नाथ महतो, निर्दलीय, प्रवीण कच्छप, सम्पूर्ण भारत क्रांति पार्टी, कामेश्वर प्रसाद साव, निर्दलीय, सर्वेश्वरी साहू, एकल सनातन भारत दल,

रांची संसदीय क्षेत्र के लिए अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किये गये नाम-निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी 07 मई को होगी। अभ्यर्थी 09 मई तक नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके साथ ही योग्य उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी, 25 मई को मतदान होगा और 04 जून पंडरा बाजार समिति प्रांगण में मतगणना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *