जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया की अध्यक्षता में हुई जिला परिषद की बैठक,दिए दिशा- निर्देश

खूंटी: जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया की अध्यक्षता में शनिवार को जिला परिषद की बैठक हुई। इसमें पूर्व की बैठक की कार्यवाही अनुपालन की समीक्षा की गई। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से विविध कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई। आय के स्त्रोत के सृजन के लिए खाली पड़ी परिसंपत्तियों से आय सृजित करने संबंधित आवश्यक निर्णय लिए गये। जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये विभिन्न मुद्दों एवं समस्याओं के संबंध में संबंधित विभागों से विमर्श कर समाधान निकाला गया। 15वें वित आयोग के तहत वितिय वर्ष 2023-2024 के लिए प्रक्षेत्रवार योजनाओं के चयन संबंधित प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए योजनाओं का चयन करने का निर्देश दिया गया।
जिला परिषद, अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने कहा जनप्रतिनिधि सरकार और प्रशासन एवं ग्रामीणों के बीच कड़ी का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में योजनाओं के सफल कार्यान्वयन हेतु जिला परिषद सदस्यों सहित अन्य ग्रामीण जन प्रतिनिधियों को अपने कर्तव्य एवं कार्य क्षेत्र की जानकारी होनी चाहिए।
मौके पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद सह उप विकास आयुक्त, खूंटी नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि प्रंखड एवं पंचायत स्तर पर योजनाओं के चयन एवं कार्यान्वयन में जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन एवं कार्यन्वयन की अपील की।
गत बैठक की कार्यवाही का अनुपालन की जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त द्वारा जिला जन प्रतिनिधियों कोे बताया गया कि ग्रीन राषन के तहत चावल, नमक एवं किरोसिन का वितरण किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिला के सभी जनवितरण प्रणाली के विक्रेता को दुकान स्थल पर सभी कार्डधारियों की सूची लगाने का निर्देश दिया गया है। मौके पर जनप्रतिनिधियों की मांग के आलोक में प्रखंडवार कार्डधारियों की सूची की साॅफ्ट काॅपी उपलब्ध कराया गया।
षिक्षा विभाग के अनुपालन समीक्षा के दौरान जन प्रतिनधियों की मांग पर डीडीसी द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों के भवन की मरम्मत कराने की दिशा में आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया गया। उप विकास आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के अड़की प्रखंड (दक्षिणी) में स्कूलों में एमडीएम के लिए चावल वितरण में अनियमितता की जांच कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। जन प्रतिनिधियों को बताया गया कि पोस्ट-मैट्रीक छात्रवृति हेतु अबतक 26390 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण किया गया है। जांच के बाद जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन के पश्चात विद्यार्थियों को डीबीटी के माध्यम से राशि का भुगतान किया जाएगा।
जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार द्वारा पूर्व में की मांग के आलोक में बताया गया कि जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि जिले के सभी मानकी को चिन्हित कर लिया गया है। पथ निर्माण विभाग द्वारा जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि मुरहू-तपकारा पथ में कुछ पथ में आंशिक मरम्मत की जरुरत को लेकर विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। बताया गया कि अड़की-बीरबंकी पथ पर वन विभाग द्वारा स्वीकृति के बाद अपूर्ण कार्य पूर्ण करा लिया गया है।
ग्रामीण कार्य विभाग (कार्य प्रमंडल) द्वारा बताया गया कि केतारी मोड़ से सुन्दारी एवं अनिगाड़ा से घाघरा भाया चान्डीडीह तक पथ निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है। इारुडीह से चितुराम तक रोड निर्माण हेतु डीपीआर तैयार कर लिया गया है।
जिला अग्रणी प्रबंधक, खूंटी द्वारा बताया गया कि केसीसी ऋण के लिए कुल 3839 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 2170 आवेदकों को ऋण की स्वीकृति दी गई है। 406 लंबित आवेदनों के निष्पादन हेतु संबंधित बैंकों से अनुरोध किया गया है।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि जिला परिषद के उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सांसद प्रतिनिधि,विधायक प्रतिनिधि, प्रखंडों के प्रमुख, उप प्रमुख, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारीे शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *