स्वर्ण भूमि अन्नपूर्णा सेवा के प्रथम वर्षगांठ पर आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन

रांची: पुरुलिया रोड स्थित स्वर्ण भूमि बैंकट हॉल के बगल में रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वाधान में संचालित एवं स्व० सत्यनारायण नारसरिया एवं स्व० शारदा देवी नारसरिया की स्मृति में उनके परिवार के सौजन्य से अन्नपूर्णा भोजन सेवा के 1 वर्ष पूरे हुए। इस अन्नपूर्णा सेवा केंद्र के प्रथम वर्षगांठ पर एक आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. सत्यनारायण नारसरिया एवं स्व.शारदा देवी नारसरिया के फोटो पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। तत्पश्चात अन्नपूर्णा सेवा मे 1 वर्ष से भोजन बनाने वाले सभी 5 सेवादारों को पुष्प गुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात स्वर्ण भूमि हॉल मे आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ ने रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं नारसरिया परिवार को जनसेवा के पुनीत कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं अन्नपूर्णा सेवा के प्रथम वर्षगांठ पर बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समाज की सेवा में यथासंभव योगदान देना चाहिए नर सेवा नारायण सेवा है। मारवाड़ी सम्मेलन बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने अन्नपूर्णा सेवा अन्य जगहों मे भी चालू कराने का आग्रह किया तथा अपनी ओर से हर संभव सहयोग देने का वचन दिया। चिन्मय मिशन रांची के आचार्य स्वामी परिपूर्णानंद जी महाराज ने अन्नपूर्णा सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में त्याग की भावना को बढ़ाना हमारा संस्कृति भावना है। तथा इनके देवता रूपी प्रेरणा से समाज प्रकाशित होता है।
उप मेयर संजीव विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में कहा कि मारवाड़ी समाज गरीबों की सेवा का कार्य हमेशा बढ़- चढ़ कर रही है। तथा लोगों को प्रेरणा देने का भी कार्य कर रहा है उन्होंने कहा कि सबका सहयोग एवं सबका विश्वास से रांची का विकास होगा। अन्नपूर्णा सेवा, प्याऊ सेवा तथा अन्य सभी सेवाओं में मेरा हमेशा सहयोग रहेगा।
कार्यक्रम को पूर्व सांसद अजय मारू, प्रदीप नारसरिया, जगमोहन नारसरिया, रिंकू अग्रवाल, अभिषेक नारसरिया, ने भी अपने विचार रखते हुए कहा की रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन दोनों अन्नपूर्णा सेवा केंद्र का बहुत ही बेहतर है सुचारू ढंग से संचालन कर रहा है। तथा गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं, समाजसेवी प्रदीप नारसरिया ने कहा कि हमारा परिवार रांची मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा रांची के अन्य स्थानों पर भी अन्नपूर्णा भोजन सेवा चालू करने पर तन मन धन से सहयोग देगा।
मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि 1 वर्ष में इस अन्नपूर्णा सेवा मे 75000 से भी अधिक लोगों ने भोजन किया। तथा तिरुपति बालाजी मंदिर के सामने श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर अन्नपूर्णा सेवा मे 7 माह में अब तक 35000 लोगों ने भोजन किया। अब तक दोनों अन्नपूर्णा सेवा केंद्र मे एक लाख दस हजार लोगों ने भोजन किया। उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा सेवा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के निरंतर चलती रहेगी तथा उन्होंने नारसरिया परिवार तथा इस सेवा में सहयोग देने वाले सभी दानदाताओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मारवाड़ी सम्मेलन के जिला महामंत्री ललित कुमार पोद्दार ने की‌ तथा धन्यवाद- ज्ञापन विनोद कुमार जैन ने किया।
मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आशीर्वाद कार्यक्रम में आए हुए सभी आगंतुक अतिथियों, तथा सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र ओढाकर सम्मानित किया। मारवाड़ी सम्मेलन के जिला प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि आज स्वर्ण भूमि अन्नपूर्णा सेवा में 250 लाभुकों ने भोजन प्राप्त किया। तथा तिरुपति मंदिर के सामने श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर अन्नपूर्णा सेवा में 140 लोगों ने भोजन किया।
कार्यक्रम में- प्रमोद अग्रवाल, पुरुषोत्तम विजयवर्गीय, द्वारका अग्रवाल, मनोज रूईया, ललित कुमार पोद्दार, पवन कुमार पोद्दार, अशोक नारसरिया, प्रदीप राजगढ़िया, शिव शंकर साबू, कौशल राजगढ़िया, नंदकिशोर पाटोदिया, मनोज चौधरी, प्रेम मित्तल, मुकेश काबरा, किशोर मंत्री, अरुण बुधिया, आनंद जालान, प्रभाकर अग्रवाल, महावीर नारसरिया, विनोद जैन, पवन शर्मा, कमल केडिया, सज्जन सर्राफ, सुरेश जैन, प्रेम कटारुका, संजय सर्राफ, मनीष लोधा, अजय डीडवानिया, सुनील पोद्दार, विकास अग्रवाल, रोहित पोद्दार, अमित शर्मा, मनोज बजाज, किशन अग्रवाल, सुनील केडिया, नरेश बंका, अजय खेतान, रतन अग्रवाल, दीपक लोहिया, दीपक मारु, काशी कनोई, रमाशंकर बगड़िया,शैलेश अग्रवाल,हरिप्रसाद परशुरामपुरिया, संजय परशुरामपुरिया, अमर चंद्र अग्रवाल, प्रकाश बजाज, सीपी बाग्ला, किशन साबू, नरेंद्र लखोटिया, आशीष मोदी, विजय सरायका, तुषार अग्रवाल,अमित चौधरी, अभिषेक चौधरी, शशांक भारद्वाज, उमा नारसरिया, प्रीति नारसरिया, नेहा नारसरिया, रेखा सुल्तानिया, आदि के अलावे बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *