लोकसभा चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनर्स का जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन

खूंटी: आगामी लोक सभा आम चुनाव-2024 के सफल संचालन के निमित विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का जिला स्तरीय प्रशिक्षण डीआरडीए सभागार में हुआ। उन्हें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना, भेद्यता मानचित्रण, मतदान दल और मतदान दिवस की व्यवस्था, मतदान केंद्र आदि से संबंधित प्रशिक्षण उपल्ब्ध कराए गए।
प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम व वीवी पैट के संयोजन की विस्तार से जानकारी दी गयी। माॅक पोल व वास्तविक मतदान के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। इस दौरान ईवीएम व वीवी पैट के संयोजन के संबंध में बताते हुए माॅक पोल की सभी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने वीवी पैट मशीन के उपयोग करने के तरीके पर विशेष रूप से ध्यान देने सहित अन्य मुख्य बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट किया गया।
ईवीएम व वीवी पैट के कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपैट के संयोजन के संबंध में विस्तार से बताया गया। चुनाव में ईवीएम व वीवी पैट के उपयोग करने की विधि से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्य के दरम्यान उपयोग किये जाने विभिन्न प्रपत्रों से अवगत कराया गया। साथ ही उन्हें उनके अधिकार व दायित्वों को विस्तार से साझा किया गया ताकि चुनाव कार्यों का उचित रूप से संचालन किया जा सके।
साथ ही जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा आदर्श आचार संहिता, व्यय निगरानी, मीडिया शिकायत, एमसीएमसी- पेड न्यूज संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई।
‘मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति’-
इस दौरान बताया गया कि एमसीएमसी कोषांग के अंतर्गत पेड न्यूज से संबंधित गतिविधियां और इलेकट्रोनिक मीडिया के लिए राजनीतिक प्रकृति के विज्ञापनों का प्रमाणीकरण हेतु सक्रिय है।
जिनमे सभी विज्ञापनों की छानबीन, सत्यापन और प्रमाणीकरण करना व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और मामलों की जाँच करने के लिए मुद्रण और प्रसारण से पूर्व पेड न्यूज को चिन्हित करना है।
राजनीतिक प्रकृति के विज्ञापन में पूर्व प्रमाणन का निपटान किया जाएगा और आवेदक को सूचित करने के निर्धारित समय के भीतर एमसीएमसी के निर्णय के बारे में बताया जायेगा।
एमसीएमसी मीडिया में राजनीतिक विज्ञापनों की निरंतर निगरानी करेगी। साथ ही जाँच की प्रक्रिया प्रसारण के बाद तक जारी रहेगी। साथ ही व्यय के बिंदु से मीडिया में विज्ञापनों की निगरानी भी की जाएगी।
इसके साथ ही प्रशिक्षण के दौरान मतदाता सूची, ईआरओ नेट, स्वीप, आईटी एप्लीकेशन, ईवीएम और वीवीपीएटी, चुनाव सामग्री, डाक मतपत्र/ईटीपीबीएस, गिनती और परिणामों की घोषणा से संबंधित विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रिंस गोडविन कुजूर, कार्यपालक दंडाधिकारी, विजय नाथ मिश्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी, अनुराधा कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी, कुंदन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, तोरपा , कुमुद झा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *