अपने क्षेत्र में संचालित योजनाओं का पूर्ण अनुश्रवण करना करें सुनिश्चित: डीसी

खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास से संबंधित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई।
इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए सभी पात्र लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया तथा आ रही समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जिला अंतर्गत स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि व शिक्षा के क्षेत्र में विकासशील कार्य किए जाय। इसमें सभी पदाधिकारी अपने स्तर से गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें।
राजस्व, भूमि अधिग्रहण, लैंड डिमार्केशन, सक्सेशन पार्टिशन/म्यूटेशन आदि की समीक्षा करते हुए भी उपायुक्त ने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा। इसे लेकर पंचायतवार कैंप लगाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि  नेटवर्क कनेक्टिविटी की स्थिति का अनुश्रवण आवश्यक है।
उपायुक्त द्वारा विभिन्न कार्यकारी विभागों को निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्यों को निर्धारित समय अवधि के अंदर ही पूर्ण किया जाना चाहिए। इसमें विभागों के कार्यपालक पदाधिकारियों की भूमिका अहम है।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए कि अबुआ आवास योजना एवं बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के आवेदनों की जांच कर अग्रतर कार्यवाही करें। साथ ही अबुआ आवास योजना को लेकर 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले ग्राम सभा को लेकर चर्चा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं को सफल रूप प्रदान करने में सक्रियता से कार्य करें।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी को सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं का सभी प्रखंडों को ज्यादा से ज्यादा योजनाएं चयनित कर प्रारंभ करने व गति देकर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए कि अपने संबंधित क्षेत्र में संचालित योजनाओं का पूर्ण अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त बैठक के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कल्याण विभाग के अंतर्गत बच्चों का खाता खोलने, छात्रवृत्ति, पोशाक वितरण, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं, पीएम आवास, इंदिरा आवास, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास, पीडी जेनरेशन, जॉब कार्ड, आवास प्लस, बिरसा हरित ग्राम योजना व अन्य योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही सभी पात्र लाभुकों को पेंशन का भुगतान स-समय करना सुनिश्चित करें। साथ ही इससे संबंधित कैंप लगाकर लोगों को लाभान्वित करने की बात कही।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना/पीएम प्लस योजना/इंदिरा आवास योजना/अंबेडकर आवास योजना की समीक्षा के क्रम उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।
मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं यथा बिरसा हरित ग्राम योजना, निलाम्बर-पिताम्बर जल समृद्धि योजना, पोटो हो खेल विकास योजना इत्यादि में होने वाले कार्यों के सम्बंध में समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में चल रहे कार्य के प्रगति की क्रम वार जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा। प्रत्येक पंचायतों में योजना का क्रियान्वयन करने को कहा ताकि लेबर इंगेजमेंट को बढ़ाया जा सके। साथ ही निरन्तर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए योजना की पूर्णता में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि हर स्तर से ग्रामीणों को योजनाओं से जोड़ने के प्रयास होने चाहिए।
इसके अतिरिक्त बैठक के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा की उपलब्धता शत प्रतिशत उपलब्ध हो इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने-अपने बीएलओ सुपरवाइजर तथा बीएलओ का नियमित मॉनिटरिंग करें तथा कार्यों की समीक्षा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *