जामताड़ा में आदिवासी महिलाओं ने किया मशरूम का बंपर उत्पादन,एपीपी एग्रीगेट ने दिया मार्केट

जामताड़ा: झारखंड के सुदूरवर्ती गांव की आदिवासी गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में आदिवासी कल्याण विभाग अंतर्गत जेटीडीएस अनेक कल्याणकारी योजना चला रही है।

ग्रामीण आदिवासी महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण और उनको बाजार उपलब्ध करवाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है। इसमें बाजार उपलब्ध कराने का कार्य एपीपी एग्रीगेट कर रहा है। यही नहीं एपीपी एग्रीगेट उन महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण और उन्हें किट भी उपलब्ध करा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को जिले के रामपुरचक में झारखंड ट्राईवल डोवल्पमेंट सोसाइटी के द्वारा दूसरे चरण का मशरूम किट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में जेटीडीएस के राज्य सहायक परियोजना निर्देशक आशीष आनंद, अत्नू सेन , जामताड़ा जिला परियोजना प्रबंधक सचिदानंद और एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार,राज्य समन्यवक अनमोल कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित हुए। गांव में इतने सारे अधिकारियों को अपने बीच पाकर महिलाएं काफी उत्साहित दिखीं। सभी अतिथियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया। वहीं जेटीडीएस के अधिकारी आशीष आनंद ने उपस्थित ग्रामीण आदिवासी महिला से मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण के बारे में पूछा। साथ ही मशरूम किट उन्हें मिला या नहीं,इसके बारे में भी जानकारी लिया। उन्होंने महिलाओं से कहा कि आप लोगों द्वारा उत्पादित मशरूम को एपीपी एग्रीगेट मार्केट वैल्यू के हिसाब से कीमत देंगे। मशरूम को बेच कर अपनी आमदनी को बढ़ाए और अधिक से अधिक मशरूम उत्पादन कर आत्मनिर्भर बने। वहीं एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने कहा कि मुझे खुशी है कि आपलोगों ने मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लिया और बेहतर ढंग से मशरूम का उत्पादन भी किया। आपके द्वारा उत्पादित मशरूम को एपीपी एग्रीगेट बाजार उपलब्ध कराता है। इसी कड़ी में एपीपी एग्रीगेट आपसे बाजार मूल्यों पर मशरूम को खरीद रहा है और आगे भी खरीदारी करता रहेगा। अपलोगों को आपके घर पर ही बाजार आएगा, इससे आप लोगों को मशरूम उत्पादन में और भी सहायता मिलेगी। इस अवसर पर रामपुर चक की महिलाओं से मशरूम की खरीदारी कर उन्हे रुपए दिया गया। वहीं एपीपी एग्रीगेट के राज्य समन्यवक अनमोल कुमार ने कहा कि आदिवासी कल्याण विभाग के जेटीडीएस द्वारा चलाए जा रहे इस स्कीम से ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *