शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर नगर भ्रमण व भूमि पूजन

दारू थाना के बगल में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर बुधवार को भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन से पूर्व मंदिर से लेकर पिपचो मंदिर तक गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण किया गया। नगर भ्रमण में शामिल सभी श्रद्धालुओं द्वारा जय श्री राम , हर हर महादेव ,जय हनुमान के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान था। नगर भ्रमण के दौरान श्राद्धालु पिपचो शिव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की गई। वहां से नगर यात्रा यज्ञ स्थल पर वपास आए। जहां आचार्य डॉ अनुग्रह नारायण शर्मा व उनके सहयोगी मनोज शर्मा व राजीव रंजन शर्मा ने यज्ञ के मुख्य पुजारी अमित कुमार व उनकी धर्मपत्नी से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन व बजरंग बली के ध्वजारोहण किया गया। इस नगर भ्रमण में यज्ञ समिति के सह संरक्षक दिलीप कुमार, अध्यक्ष बसंत नारायण, उपाध्यक्ष राजन सिन्हा, सचिव भैरव प्रसाद,सह सचिव विकाश यादव, कोषाध्यक्ष रौशन सिन्हा व बलदेव बाबु, सुमन सिन्हा,मनोज प्रसाद, किसुन प्रसाद, विजय मोहन प्रसाद, भोला प्रसाद, छोटन यादव, बिरेन्द्र यादव, सुरेश राम सहित कई लोग शामिल थे।
11 मार्च से शुरू होगा यज्ञ: उक्त स्थल पर निर्मित मंदिर में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा 13 मार्च को होगा। इसके लिए तीनदिवसीय महायज्ञ का आयोजन 11 मार्च 13 मार्च तक किया जाएगा। इन तीन दिनों में 11 मार्च को कलश यात्रा ,मंडप प्रवेश पंचांग पूजन अधिवास ,12 मार्च को शिव परिवार के साथ नगर भ्रमण व 13 मार्च को शिव परिवार का प्रतिष्ठा ,यज्ञ की पूर्णाहुति , हवन व महाभण्डारा का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *