केन्द्र सरकार अपने चरित्र के मुताबिक चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद एक बार फिर से देश की गृहणियों पर महंगाई का बोझ डाल दिया: कांग्रेस

रांची: प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेवडॉ राजेश गुप्ता छोटू एवं फिरोज रिजवी मुन्ना ने कहा कि केन्द्र सरकार अपने चरित्र के मुताबिक चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद एक बार फिर से देश की गृहणियों पर महंगाई का बोझ डाल दिया।
कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं,वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये का इजाफा करके होली का बेशकीमती तोहफा दिया है। केन्द्र सरकार ने सिर्फ 2022 में दूध के दाम 8 रुपए लीटर बढ़ाये,आटे के दाम 40% तक बढ़े,मसालों के दाम 21% बढ़े,पढ़ाई के लिए लोन पर ब्याज दर बढ़ी,बेरोजगारी की दर 7.45%,पेट्रोल डीजल के दाम तो बढ़ ही रहे हैं।
कांग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कमर्शियल गैस सिलेंडर व घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में जितनी तेजी 2014 के बाद आई है उसके हिसाब से मोदी जी की चाय-पकौड़ा रोजगार योजना भी अब काम की नहीं रही है। उन्होंने कहा यह एक साधारण सी बात है कि पेट्रोलियम पदार्थों में वृद्धि के साथ ही खाने-पीने से लेकर हर वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाती हैं, अमृत काल का यह समय देशवासियों के लिए मृत काल के समान होता जा रहा है।
डा राजेश गुप्ता ने कहा बढ़ती महंगाई से देश की जनता कराह रही है,अडानी विकास योजना को घाटे से उबारने के लिए एवं मित्र सर्वोपरि चरितार्थ करने के लिए प्रधानमंत्री ने घरेलू गैस सिलेंडर को ₹50 और कमर्शियल सिलेंडर को ₹350 महंगा कर दिया है जिसका विरोध सड़कों पर उतरकर किया जाएगा।G 20 समिट की वजह से 5 मार्च रविवार को प्रधानमंत्री का पुतला जलाया जाएगा एवं रोषपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *