ELC एवं चुनाव पाठशाला में जागरूकता कैम्प का करें आयोजन:- उपायुक्त

खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंडवार तरीके से किये जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावे फॉर्म 06, फॉर्म 07, फॉर्म 08 से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया। आगे उपायुक्त ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे की विस्तृत समीक्षा की। इसके अलावे उपायुक्त ने नए मतदाताओं को जागरूक करने वोटर लिस्ट से जोड़ने के उद्देश्य से ELC एवं चुनाव पाठशाला में विशेष कैम्प आयोजित करने का निर्देश दिया, ताकि नए मतदाताओं को जागरूक करने के साथ उन्हें वोटर लिस्ट से आसानी पूर्वक जोड़ा जा सके।
समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने-अपने बीएलओ सुपरवाइजर तथा बीएलओ का नियमित मॉनिटरिंग करें तथा कार्यों की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें, ताकि बेहतर परिणाम मिल सकें। इसके अलावे उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिये उनसे प्रपत्र 6, यदि मतदाता सूची में मतदाता का नाम, उम्र, फोटो, पता आदि गलत हो तो उनसे सम्बंधित कागजात प्राप्त करते हुये फार्म 8 की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। डोर टू डोर सत्यापन का बीएलओ एप में ऑनलाइन प्रविष्टि तथा मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन आदि की समीक्षा की गई। सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा की उपलब्धता शत प्रतिशत उपलब्ध हो इसके लिए सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *