आईएएस अधिकारियों की उक्त टीम को विभाग के कार्यपद्धति से अवगत कराया गया

खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरण के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जिला भ्रमण कार्यक्रम के तहत खूंटी पहुंची चार महिला सहित 14 सदस्यीय टीम के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी शामिल थे।
बैठक के  दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा जिला अंतर्गत संचालित विभिन्न विभागों के कार्य प्रणाली  एवं संचालित योजनाओं के संबंध में उक्त टीम को विस्तार से जानकारी दी गई। इससे पूर्व परिचय के दौरान  विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा आईएएस अधिकारियों की उक्त टीम को विभाग के कार्यपद्धति से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों की उक्त टीम दो ग्रुप में विभक्त होकर जिले के सुदूरवर्ती अड़की प्रखंड के बिरबांकी और खूंटी प्रखंड के जुटजोरा में  एक सप्ताह तक आवासित रहेगी। इस दौरान आईएएस अधिकारियों का उक्त टीम जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों का भ्रमण कर ग्रामीणों की जीवन शैली एवं क्रियान्वित योजनाओं के संदर्भ में शोध अनुसंधान करेगी। आज आईएएस अधिकारियों का उक्त दल द्वारा खूंटी प्रखंड के सिलादोन पंचायत मुख्यालय  स्थित  वन धन विकास केन्द्र का अवलोकन किया गया। साथ ही उक्त केन्द्र के संचालक  एवं मौजूद लाभुकों से बात कर विविध  जानकारी ली गयी।
बैठक में एसडीओ अनिकेत सचान, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, परियोजना निर्देशक संजय कुमार भगत सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय  पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *