25 जनवरी बुधवार का राशिफल एवम पंचांग

मेष राशि :आज का दिन व्यावसायिक गतिविधि के लिए अनुकूल है. समय के साथ-साथ आपको अपने जीवन में नए-नए परिवर्तन देखने को मिलेंगे. अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है. अपने आप से धैर्य रखने और अपनी शारीरिक आवश्यकताओं के बारे में अधिक देखभाल करने की कोशिश करें. इनकम बढ़ेगी और कार्यक्षेत्र में आ रही रुकावट भी खत्म हो सकती है।
🪶 *उपाय :- ग़रीबों में केसर निर्मित मीठा हलवा बनाकर बांटने से लव लाइफ में प्यार बना रहता है।

वृषभ राशि :* आपके लिए आज का दिन भी थोड़ा कमजोर रह सकता है. विशेष रूप से स्वास्थ्य को लेकर इसलिए अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें और आवश्यकता अनुसार एक्सरसाइज करें. दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ेगा जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा. मानसिक रूप से आप तनाव पूर्ण होंगे. कार्यक्षेत्र में स्थिति अच्छी रहेगी. यात्रा करने के लिए दिन अनुकूल नहीं है, धन हानि हो सकती है. आपकी इनकम सामान्य रहेगी और परिवार का सहयोग आपको मिलेगा. मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी. पिता के सहयोग से कोई नया काम करेंगे. व्यापार में परेशानी आ सकती है. प्रेम जीवन बेहतर रहेगा।
🪶 उपाय :- भैरव जी पर मदिरा चढ़ाने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

मिथुन राशि :* आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा. आपको लाभ के कुछ अवसर प्राप्त हो सकते हैं. इस राशि के जो लोग बेरोजगार है, उन्हें रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मिल सकता है. इसके अलावा विद्यार्थियों को अपनी मेहनत का बेहतर परिणाम मिल सकता है. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आपको कुछ अनुभवी लोगों से सलाह मिल सकती है. दाम्पत्य संबंधों में मधुरता रहेगी. चिडियों क्यों को दाना खिलाएं, सभी लोग मददगार साबित होंगे।
🪶 उपाय :- नौकरी व बिज़नेस में तरक्की के लिए कबाड़ इकट्ठा न होने दें।

कर्क राशि :* आज अनावश्यक खर्च आपके बजट को असंतुलित कर सकते हैं. आपके लिए ज़रूरी है कि आप उन्हें नियंत्रित करें और सुरक्षित भविष्य के लिए कुछ फंड बचाएं. प्रशासनिक अधिकारियों से सहायता मिल सकती है. आर्थिक मामलों में की गई पहल का लाभ मिलेगा. करियर में उन्नति करना चाहते हैं तो नियंत्रण मन लगाकर मेहनत करते रहें. आपको जरुर सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के साथ संबंधों में सुधार होगा।
🪶 उपाय :- नौकरी/बिज़नेस में लाभ पाने के लिए तेजफल की दातुन करें।

सिंह राशि :* आपके लिए आज का दिन बेहतर तरीके से गुजरेगा. अपनी किसी रूचि को आज लोगों के सामने लेकर आएंगे जिससे लोग आपके मुरीद हो जाएंगे. आपकी इनकम भी काफी बढ़ेगी और धन का कोई अच्छा जरिया हासिल हो सकता है. मित्रों और प्रियजनों का सहयोग आपको प्राप्त होगा. परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर कोई विवाद हो सकता है, इससे बचने का प्रयास करें. दांपत्य जीवन में खुशनुमा समय रहेगा, प्रेम बढ़ेगा. विरोधियों पर आप हावी रहेंगे और नौकरी में भी अच्छे समय की प्राप्ति होगी।
🪶 उपाय :- पूजा में रोली कुंकुम के साथ सफेद चन्दन, गोपीचन्दन का प्रयोग करने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
कन्या राशि :* आज आपका दिन शानदार रहेगा. आर्थिक योजनाओं में किया गया निवेश लाभदायक हो सकता है. आपकी सेहत बेहतर रहेगी. किसी अनुभवी की मदद से आपको धन लाभ होगा. इस राशि के विवाहित आज कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं. मनचाही कंपनी में नौकरी मिलने से आपकी खुशी दोगुनी हो जायेगी. अगर आप आर्किटेक्ट हैं, तो आपको आगे बढ़ने के शानदार मौके मिलेंगे. पूजा स्थल पर सफेद शंख की स्थापना करके उसकी पूजा करें, आपका मन प्रसन्न रहेगा।
🪶 उपाय :- मिटटी की गुल्लक में सिक्के डालें और भरने पर किसी तीर्थ या बच्चों को देने से स्वास्थ्य बेहतर होगा।

तुला राशि :* आज आप सुबह व्यायाम करें, अतिरिक्त लाभ मिलेगा. व्यापार में भी आय बढ़ने की और उगाही की वसूली की संभावना है. पिता और बडों के आशीर्वाद से लाभ होगा जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें. आज व्यावसायिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सुबह-सुबह अपने जीवनसाथी के साथ बहस करने से आपका मूड खराब हो सकता है. कठिन वित्त आपके दिमाग में नकारात्मकता को कम कर सकता है।
🪶 उपाय :- एक मीठी रोटी कुत्ते को खिलाने से पारिवारिक जीवन अच्छा चलेगा।

वृश्चिक राशि :* आपके लिए आज का दिन सामान्य ही रहेगा. परिवार के लोगों का व्यवहार आपको कुछ दुख दे सकता है. किसी की कड़ी बात आपको चुप सकती है लेकिन उसे दिल से ना लगाएं क्योंकि उन्होंने दिल से ऐसी बात नहीं कही है. काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे और आपके साथियों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य बेहतर बनेगा. हर काम को बेहतर तरीके से अंजाम देंगे. धन के मामले में दिन अनुकूल रहेगा. प्रेम जीवन सामान्य तरीके से बीतेगा और दांपत्य जीवन में हल्की-फुल्की झड़प हो सकती है फिर भी दिन अनुकूल रहेगा।
🪶 उपाय :- रात को पाने में जौ भिगोकर रखें व अगली सुबह किसी जानवर या पक्षियों को खिलाने से हेल्थ अच्छी रहेगी।

धनु राशि :* आज आपका दिन उत्तम रहेगा. करियर के मामले में आपको कोई बड़ी सफलता मिलेगी.कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ के अवसर मिलेंगे. आप ऐसे लोगों के साथ जुड़ेंगे, जो आपकी हर तरह से मदद के लिये तैयार रहेंगे. आपके सगे-संबंधी आर्थिक रूप से आपकी मदद के लिए तैयार रहेंगे. बिजनेसमैन को बेहतर अपॉर्चुनिटिज़ मिलेगी. आपके परिवार में ख़ुशी का माहौल रहेगा. साथ ही घर के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. आपका कोई जरूर काम पूरा होगा. ॐ नम: शिवाय मंत्र का 11 बार जप करें, जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।
🪶 उपाय :- पीपल पर जल चढ़ाएं और इस मंत्र (मूलतो ब्रह्मरूपाय मध्यतो विष्णुरूपिणे. अन्ततः शिवरूपाय वृक्षराजाय ते नमः..) से प्रणाम करने से नौकरी व बिज़नेस अच्छा रहेगा।

मकर राशि :* आज आपका साथी आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा फिर भी अपने जीवन की सभी समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए आपका जीवन साथी आपके साथ खड़ा रहेगा. पेशेवर मोर्च पर अपने हुनर को साबित करने वाले सभी मौके का फायदा उठा सकते हैं. शैक्षणिक मोर्चे पर चयनात्मक अध्यन आपको मुसीबत में डाल सकता है. जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
🪶 _उपाय :- आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए लाल या भूरे रंग का कुत्ता पाले।

कुम्भ राशि :* आज आपको अपने धन को कई गुना बढ़ाने का मौका मिल सकता है. कोई ऐसा ऑफर आ सकता है जो आपको उम्मीद से अधिक धन देने का भरोसा दिलाएगा. किसी भी ऐसी जगह निवेश ना करें जहां जोखिम अधिक हो और किसी ऐसे व्यक्ति को अपना धन ना दें जिस पर आप ज्यादा विश्वास ना करते हो क्योंकि उसके वापस लौटाने की उम्मीद कम होगी. कार्यक्षेत्र में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी. दांपत्य जीवन में प्रेम रहेगा और प्रेम जीवन जी रहे लोगों को मिले-जुले अनुभव होंगे।
🪶 उपाय :- दूध से भरा बर्तन सिरहाने रखें और सुबह घर से बाहर किसी नज़दीक वृक्ष में डालने से हेल्थ अच्छी होगी।

मीन राशि :* आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. आज आप उन चीजों को ज्यादा महत्व देंगे, जो आपके साथ ही आपके परिवार के लिए भी महत्वपूर्ण है. आप अपने परिवार और काम के बीच संतुलन बनाकर चलेंगे. इस राशि के जो लोग पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े हैं, आज उन्हें किसी कस्टमर से बड़ा फायदा हो सकता है. होटल मैनेजमेंट से जुड़े छात्रों को जॉब के मामले में कोई बड़ा ऑफर मिल सकता है. आपकी सकारात्मक सोच आपके करियर को एक नई दिशा देगी. अपने गुरु को प्रणाम करें, आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी।
🪶 उपाय :- नौकरी व बिज़नेस में तरक्की हेतु कभी घमंड न करें और सब कुछ ईश्वर की कृपा मानें।

🌞ll~ वैदिक पंचांग ~ll🌞*
🌤️ दिनांक – 25 जनवरी 2023
🌤️ दिन – बुधवार
🌤️ विक्रम संवत – 2079
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – शिशिर ॠतु
🌤️ मास – माघ
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – चतुर्थी दोपहर 12:34 तक तत्पश्चात पंचमी
🌤️ नक्षत्र – पूर्व भाद्रपद रात्रि 08:05 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद
🌤️योग – परिघ शाम 06:16 तक तत्पश्चात शिव
🌤️ राहुकाल – दोपहर 12:51 से दोपहर 02:14 तक
🌞 सूर्योदय- 06:19
🌦️ सूर्यास्त – 05:23
👉 दिशाशूल – उत्तर दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण- विनायक चतुर्थी,वरद चतुर्थी,श्री गणेश जयंती वसंत पंचमी
🔥विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

💥 – बसंत पंचमी के दिन सुहागन देविया इतना करे पति का कारोबार अच्छा चलेगा और समाज मे बढेगा मान सम्मान ⤵️

🌷 वसंत पंचमी 🌷
➡️ 25 जनवरी 2023 बुधवार को दोपहर 12:35 से 26 जनवरी, गुरुवार को सुबह 10:28 तक माघ माह की पंचमी तिथी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *