रांची में ट्रैफिक पुलिस ने काटे 10 करोड़ के चलान, वसूली हुई सिर्फ तीन करोड़, वसूली के लिए भेजा जाएगा एसएमएस

रांचीः राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस ने कुल कुल 10,31,51, 767 रुपए चलान काटे हैं। लेकिन वसूली सिर्फ तीन करोड़ रुपए ही हो पाई है। यह चलान सिग्नल तोड़ने, हेलमेट नहीं पहनने, मास्क नहीं लगाने सिहत अन्य नियमों को तोड़ने के एवज में काटा गया हैजबकि सात करोड़ बकाया है। इसकी वसूली के लिए रांची के ट्रैफिक एसपी सौरभ ने कंट्रोल रूम के पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि सभी को वसूली के लिए एसएमएस भेजी जाए। जबकि क्यूआर कोड जेनरेट करवा वसूली की व्यवस्था की जाए।
वर्ष 2021 में चालान की राशि
जनवरी – 2543813, फरवरी – 7038554, मार्च – 11188150, अप्रैल – 8283200, मई – 7626000, जून – 7324850,जुलाई – 9561200, अगस्त – 11094700, सितंबर – 14523600, अक्टूबर – 10522800, नवंबर – 7021400 और दिसंबर – 6423500 रुपए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *