वासुदेव चटर्जी स्मृति फाउंडेशन ने लगाया रामनवमी सेवा शिविर

रांची: वासुदेव चटर्जी स्मृति फाउंडेशन तत्वाधान में राजीव चटर्जी की अध्यक्ष्ता में रामनवमी सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा शिविर में का आयोजन आनंदपुरी, ओवरब्रिज, रांची में लगाया गया। इस शिविर में चना, गुड़ और शरबत वितरित किया गया। वासुदेव चटर्जी स्मृति फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव चटर्जी ने कहा कि रामनवमी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। प्रभु श्री राम के जीवन से समस्त विश्व को यह प्रेरणा मिलती है कि मनुष्य का चरित्र श्री राम के जैसा होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि श्री राम भगवान ने तमाम विपरीत परिस्थितियों में मर्यादा में रहकर सम्पूर्ण जीव जंतुओं के कल्याण के लिए काम करके एक अद्वितीय मिशाल पेश किया है, आज जरूरत है कि उनके जीवन से हम सबों को शिक्षा लेनी चाहिए।
इस सेवा शिविर में संजय सहाय ( नेता जी), मिंटू सिंह, संजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, पवन झा, जीतू, राहुल चौबे, श्याम किशोर चौबे, सुबरजीत सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *