70 सरकारी एवं निजी पब्लिक स्कूलों के 95 बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में लिया भाग

रांची: अग्रवाल सभा के तत्वाधान में शनिवार को जमनालाल बजाज जयंती के अवसर पर महाराजा अग्रसेन भवन में रांची के लगभग 70 सरकारी एवं निजी पब्लिक स्कूलों के 95 बच्चों को चित्रकला प्रतियोगिता एवं जस्ट मिनट भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रस्तुत किया गया। अग्रवाल सभा के द्वारा महाराजा अग्रसेन अंतर विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 8 अक्टूबर को किया गया था जिसमें 70 स्कूलों के छात्राएं शामिल हुए आज अग्रसेन भवन में आयोजित भव्य समारोह के उद्घाटनकर्ता अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार केडिया,एवं मुख्य अतिथि राणेंद्र कुमार (IAS)निदेशक डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित किया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया। पुरस्कृत होने वाले बच्चों की सूची इस प्रकार है।
1.बाल वर्ग – तृषा राय, अंश जैन, निष्ठा शैली, सौमिता दत्ता तेजस पांडे।

  1. सब जूनियर वर्ग- हसमत अली, हर्षिता महतो, रिशु कुमारी, सान्वी प्रिया, आलिया परवीन।
  2. जूनियर वर्ग- ईपशीता सिन्हा, कीर्ति कुमारी, जैन लोहरा, सृष्टि रंजन, आशिया नाज।
  3. सीनियर वर्ग प्रथम राज, रत्न प्रिया, कृष्णा बडाईक, अनुष्का रानी, अमन मुंडा।
  4. जस्ट ए मिनट भाषण प्रतियोगिता- आनवी महानंदी बडाईक, रिशिता शर्मा, राशि राज, हिमांशु कुमार, पल्लवी गुप्ता।
    इन सभी पुरस्कारों की सूची वीरता क्रम में है इसके अतिरिक्त सभी वर्गों में टॉप 10 एवं टॉप 20 के पुरस्कार भी प्रोत्साहन के रूप में दिए गए बच्चों की उपस्थिति एवं उन्हें प्राप्त पुरस्कारों के आधार पर बुंडू के साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल को बेस्ट परफॉर्मिंग स्कूल घोषित किया गया।
    अग्रवाल सभा के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, ‍उपमंत्री अजय डीडवानिया, कार्यक्रम संयोजक प्रभाकर अग्रवाल, जयंती संयोजक सज्जन पाड़िया, सह संयोजक अमर अग्रवाल, नरेंद्र नेवटिया, आकाश अग्रवाल, सुनील पोद्दार, महिला समिति की संयोजिका रूपा अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्षगण गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, विश्वनाथ जाजोदिया, अशोक नारसरिया, ललित कुमार पोद्दार, पवन कुमार पोद्दार, सुरेश चंद अग्रवाल, मंत्रीगण कार्यकारिणी के सदस्यगण प्रमोद अग्रवाल , कौशल राजगढ़िया, नरेश बंका, अशोक लाट, रमेश खेमका, मारवाड़ी समाज की सभी सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्षगण, मंत्रीगण, सदस्यगण एवं ‌समाज के वरिष्ठ जन इत्यादि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *