कमीशन के चक्कर में डॉक्टर ने250 लोगों को अवैध ऑपरेशन कर नकली पेसमेकर लगा दिया

लखनऊ: हमारे देश और समाज में डॉक्टर को उसके पेशे की वजह से भगवान की नजर से देखा जाता है परंतु चिकित्सक जब कमीशन खोरी और दलाली को अपना हथियार बनाने लगे तो इस पेशे को कलंकित भी कर रहे हैं।ऐसा ही एक मामला यूपी का है जहां दलाली और कमिश्नर को लेकर चक्र में सैकड़ो लोगों की जान को आफत में डाल दिया। उत्तर प्रदेश के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर समीर सर्राफ ने इस पवित्र पेशे को ही बदनाम कर दिया हैं। जिन लोगों ने विश्वास के साथ इस डॉक्टर पर भरोसा जताया उन लोगों को ये खबर लगते हीं काफी तनाव में जीवन गुजार रहे है।

डा समीर सर्राफ ने 250 लोगों को अवैध ऑपरेशन करके नकली पेसमेकर लगा दिया। इस मामले में इनके खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है।इन पर आरोप है कि इन्होंने मरीजों को नकली पेसमेकर लगाने के लिए कंपनियों से समझौता किया था। इसके एवज में वो मरीजों को ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली पेसमेकर लगाकर मोटा पैसा कमाते थे। इनके इस काले कारनामे के बदले में ये कंपनियां इनको 8 विदेश यात्राएं भी करवा चुकी हैं।ऐसा नहीं है कि इस तरह के मामले पहली बार आए हो। लगातार इस तरह का आरोप कई अस्पतालों और चिकित्सकों पर लगते रहे हैं। कमीशनखोरी और अवैध कमाई के चक्कर में कुछ फर्जी कंपनी से ये लोग सांठ गांठ कर जबरन मरीजों से पैसा वसूलते हैं जिससे मरीजों की जान पर बन जाती है। ऐसे मामले प्रकाश में आने के वावजूद सरकार की तरफ से कड़ी कारवाई नहीं हो पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *