डुमरांव में बीजेपी नेताओं ने गिनाए सरकार के काम

बक्सर:आज डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत डुमरांव में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन स्टेशन रोड स्थित पार्क होटल में किया गया। जिसकी अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राय ने किया तथा संचालन महामंत्री श्रीकांत तिवारी ने की। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश्वर राज (काराकाट के पूर्व बिधायक)ने मोदी जी के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत यह बताया कि इस कार्यकाल के अन्तर्गत महिलाओं को, युवाओं को, किसानों को तथा अनुसूचित जाति वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग तथा अतिपिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए अनेको योजनाएं सरकार चला रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को जीविका के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया गया है। डिजिटल इंडिया के तहत युवाओं एवं युवतियों को बिभिन्न प्रकार के रोजगार उपलब्ध कराया गया है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रंजन तिवारी ने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत मोदी जी ने किसानों को आर्थिक सहायता की है। पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि स्टैण्डप इंडिया के माध्यम से दलित युवाओं, युवतियों को उद्योगपति बनने का अवसर प्रदान किया है।साथ ही अल्पसंख्यक वर्ग के लिए तथा अतिपिछड़ा वर्ग के लिए कयी प्रकार की जनहितकारी योजनाएं केन्द्र सरकार द्धारा संचालित है। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में बक्सर से पटना फोरलेन सड़क एक उदाहरण है तथा लोगों को का जन-धन खाता खुलवाना, गरीबों के बीच फ्री राशन का बितरण करना, गरीबों को आयुष्मान कार्ड बनवाना, घर घर शौचालय का निर्माण करना आदि अनेक कल्याणकारी योजनाओं द्वारा आम जन तक लाभ पहुंचता दिखाई दे रहा है।
सम्मेलन में कार्यक्रम प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मिठाई सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता सतेन्द्र कुंवर,शीला दिवेदी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, संतोष रंजन पूर्व उपाध्यक्ष राष्ट्रीय युवा मोर्चा, शेषनाथ पाठक,संत सिंह, अनिल पांडेय, श्रीमन्नारायण तिवारी, इन्द्रलेश पाठक, निर्भय राय,मनोज पाण्डेय, राजु कुशवाहा, हीरामन पासवान, सुनील कुमार,राजु यादव,सभी मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *