पश्चिम चम्पारण डीएम नेसीओ और अंचल नाजीर को लगायी फटकार

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने मझौलिया प्रखंड/अंचल/अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय,आरटीपीएस काउंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अंचल कार्यालय में निरीक्षण के दौरान सीओ सूरज कांत और नाजिर अमित कुमार को खूब फटकार लगाते हुए, कहा कि जाते जाते मझौलिया को बर्बाद करके जाओगे क्या..?
इसके बाद डीएम ने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया, जहां मात्र 1 कर्मी उपस्थित पाया गया। प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बाढ़ की तैयारी की समीक्षा किया। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष बाढ़ में उपयोग किये नावों की राशि का भुगतान किया जा चुका है। समीक्षा बैठक में डीडीसी, एसडीएम, एडीएम व अन्य पदाधिकारियों के साथ उन्होंने बाढ़ से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश से आवश्यक पूछताछ करते हुए, ओपीडी प्रसव कक्ष शल्य कक्ष का गहन जांच किया। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने पिछले 10 माह से मानदेय भुगतान नहीं होने की शिकायत डीएम से किया। उन्होंने इसके सम्बंध में चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया। बताते चलें कि इस औचक निरीक्षण के क्रम में प्रखंड और अंचल कार्यालयों में अफरा तफरी का माहौल दिखा। डीएम दिनेश कुमार राय के प्रखंड कार्यालय पहुंचते बिचौलिए ऐसे गायब हुए जैसे गधे के सिर से सिंग। निरीक्षण के दौरान प्रखंड आपूर्ति कार्यालय लोहिया स्वच्छता कार्यालय बंद पाया, तो पंचायती राज पदाधिकारी के कक्ष का ताला बंद पाया गया। निरीक्षण के दौरान डीडीसी अनील कुमार, एसडीएम विनोद कुमार, एडीएम राजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन, को आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया। सीओ सूरज कांत, मनरेगा पदाधिकारी नीरज कुमार पांडेय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *