बिहार विभूति डा. अनुग्रह नारायण सिंह की 135वीं जयंती सदाकत आश्रम में मनायी गयी

पटना:बिहार विभूति डा0 अनुग्रह नारायण सिंह की 135 वीं जयन्ती आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, सांसद की अध्यक्षता में मनायी गयी।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने डा0 अनुग्रह बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन के संग्राम में महात्मा गांधी के नेतृत्व में डा0 राजेन्द्र प्रसाद, स्व0 ब्रजकिशोर प्रसाद, मौलाना मजहरूल हक, डा0 श्रीकृष्ण सिंह जैसे नेताओं के साथ अनुग्रह बाबू ने कंधे-से-कंधे मिलाकर देश की स्वाधीनता की लड़ाई लड़ी।
डा0 सिंह ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद बिहार राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री डा0 श्रीकृष्ण सिंह के साथ डा0 अनुग्रह नारायण सिंह बिहार के विकास की नींव रखी।

उन्होंने कहा कि अनुग्रह बाबू स्पष्ट वक्ता थे तथा सादा जीवन उच्च विचार की प्रतिमूर्ति थे। उनका दरबाजा गरीबों, पिछड़ों तथा असहायों के लिये हमेशा खुला रहता था। आज कृतज्ञ राज्य अनुग्रह बाबू के योगदान को स्मरण कर उनके चरण में शत-शत नमन कर रहा है।

इसके पूर्व डा0 अनुग्रह नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, अवधेश कुमार सिंह, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, डॉ. समीर कुमार सिंह, ब्रजेश प्रसाद मुनन, ब्रजेश कुमार पाण्डेय आनंद माधव, प्रभात सिंह, लाल बाबू लाल, कुमार आशीष, असित नाथ तिवारी कपिलदेव यादव आलोक हर्ष, ज्ञान रंजन, सौरव सिन्हा, अजय चौधरी, डॉ कमलदेव नारायण शुक्ला, , शशिकांत तिवारी , स्नेहाशीष बर्धन पांडे, अरविंद लाल रजक संजय कुमार पांडे, राकेश कुमार सिन्हा, सत्येंद्र कुमार, रीता सिंह, मोहम्मद उमर सैफुल्ला खान, केसर कुमार सिंह, राजन यादव, डॉ. पुरुषोत्तम मिश्रा, अखिलेश्वर सिंह, अश्विनी कुमार, दुर्गा प्रसाद गुप्ता पंकज यादव, नदीम अख्तरविमलेश तिवारी, अविनाश कुमार, प्रदुमन कुमार, ताहिर अनीश खान, दिलीप कुमार सिंह, रूमा सिंह, निधि पांडे, राज नंदन कुमार, राहुल पासवान, संतोष श्रीवास्तव, रेनू सिंह, मनजीत आनंद साहू, सुनील कुमार सिंह, रवि गोल्डन, वसी अख्तर, पंकज मिश्र ने अनुग्रह बाबू को श्रधान्जली अर्पित की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *