क्या नीतीश सरकार पर ..आरसीपी संकट..मंडरा रहा है!

गणादेश ब्यूरो
पटना: बिहार में राजनीतिक संकट बढ़ता जा रहा है। आधिकारिक तौर पर भले ही बड़े नेता कुछ ना बोल रहे हों लेकिन जिस रफ्तार में सियासी गतिविधियां चल रही है, वह तो यही संकेत करती है कि कहीं ना कहीं कुछ भारी गड़बड़ है। जिस पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है।
जदयू से बाहर यह कहा जा रहा है कि अगर आरसीपी को राज्यसभा का टिकट नहीं मिला तो बिहार सरकार भी संकट में आ जाएगी। बताया जा रहा है कि आरसीपी समर्थक तकरीबन दो दर्जन विधायक विधायकों के सहारे कोई बड़ा खेल किया जा सकता है।
इसी बीच नीतीश कुमार की राजगीर यात्रा है। बिहार के राजनीतिक गलियारे में सब यही जानते हैं कि नीतीश कुमार जब-जब राजगीर से लौटे हैं, कुछ बड़ा क्या सियासी धमाका सुनाई पड़ा है तो आखिर इस बार कौन सा धमाका होना है!
आपको यह बता दें कि इस बार जदयू के नहीं बल्कि भाजपा के विधानसभा अध्यक्ष हैं जो जदयू की रणनीति में बाधा डाल सकते हैं।संकेत यही है कि किसी भी कीमत पर राजद और जदयू की नजदीकी ना बढ़ने दी जाए। इसी रणनीति पर सारा खेल है। इस खेल के तमाम किरदार एक्टिव मोड में हैं और आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति किसी बड़े उलटफेर की तरफ बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *