जल संकट पर संवाद यात्रा पहुंची सहरसा

गणादेश ब्यूरो
सहरसा: बिहार के विभिन्न जिलों से चलकर बिहार संवाद यात्रा का दल जल प्रहरी मनोहर मानव के नेतृत्व में सोमवार को सहरसा पहुंचा। विकास भवन सहरसा सभागार में डीएम की अध्यक्षता एवं विभिन्न विभागीय पदाधिकारियों के साथ राज्य व समाज के बीच जल संचयन पर सहभागिता बनाए जाने के लिए विचार विमर्श किया गया।
इस मौके पर डीएम आनंद शर्मा ने कहा कि वाटर मेन ऑफ इंडिया सह मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित राजेंद्र सिंह ने भी कोसी क्षेत्र के सहरसा में तिलाबे नदी को पुनर्जीवित करने की योजना व जल, जीवन हरियाली मिशन के कार्यक्रम की सराहना की है। डीएम ने बारिश के पानी को अमृत जल बताते हुए कहा कि इसे संरक्षित करने के लिए छत जल संचयन सहित अन्य योजनाओं पर कार्य चल रहा है। लेकिन बारिश का अमृत पानी शहरवासियों के लिए तीन चार महीना अभिशाप बन जाता है। इससे भी मुक्ति की दिशा में तिलाबे नदी पर कार्य चल रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत
मनरेगा के माध्यम से जिले के 5 पंचायतों में जलकुंभी हटाने का काम शुरू हुआ है। जलकुंभी को खतरनाक पौधा बताते हुए कहा कि इसका बहुत ही तीव्र गति से फैलाव होता है। साथ ही जलकुंभी जहां फैल जाता है वहां जलीय जीवन समाप्त हो जाता है। जलकुंभी में फाइबर बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है। इसका प्रसंस्करण कर कई प्रकार के उत्पाद बनाए जाने की भी योजना है। साथ ही जल संचयन क्षेत्र के जलकुंभी से मुक्त होने पर मछली, मखाना सहित अन्य चीजों की खेती को बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम में जल प्रहरी मनोहर मानव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन को लेकर बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली योजना की पूरी दुनिया में गूंज सुनाई दे रही है। उन्होंने कहा कि यूनाइटेड नेशन ने भी दुनिया पर जलवायु परिवर्तन के संकट से उभरने की दिशा में बिहार के जल जीवन हरियाली मिशन के पहल को महत्वपूर्ण माना है। उन्होंने इस मिशन को सफल बनाने के लिए राज्य व समाज के बीच आपसी सहभागिता बनाकर भविष्य के इस चुनौती को समझने की कोशिश की आवश्यकता है। उन्होंने कहा इसकी सफलता समाज के सहयोग पर ही निर्भर है। जल प्रहरी ने जिला प्रशासन द्वारा जल संचयन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए डीएम से जिले के जल संचयन क्षेत्र को चिह्नित कर अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया और कहा कि कोसी इलाके में जल संरक्षण के क्षेत्र में आवश्यक सुझाव दें। जिसे सरकार के सामने रखा जा सके।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक काम है। जिसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए राज्य के साथ समाज की व्यापक सहभागिता को लेकर यह संवाद यात्रा निकाली गई है।
इस संवाद कार्यक्रम में संस्था के लोगों के साथ-साथ जिले के वरीय अधिकारियों एवं जीविका दीदी के अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी रमेन्द्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी जय शंकर प्रसाद ठाकुर सहित
संवाद यात्रा दल के सदस्यों में दीपक कुमार, पर्यावरण प्रेमी अजय वर्मा, प्रो. सरोज, गीता भारती, विनय शुक्ला, नंदलाल आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *