एनडीए की पहली शर्त ही नीतीश कुमार की लीडरशिप है, इसमें कोई इफ-बट नहींः उपेंद्र कुशवाहा

पटनाः जदयू संसदीय बोर्ड के अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि एनडीए की पहली शर्त ही नीतीश कुमार की लीडरशिप है। वही बिहार में एनडीए के नेता और सीएम रहेंगे। इसमें कोई इफ-बट नहीं। बोचहां उपचुनाव में बेबी कुमारी की जीत तय है। वहां एनडीए ठीक स्थिति में है। तेजस्‍वी यादव के जीत संबंधी दावे पर उन्‍होंने कहा कि परिणाम आएगा तो पता चल जाएगा। विधान परिषद की 24 सीटों पर जदयू के प्रदर्शन पर उन्‍होंने कहा कि यह अपेक्षा के अनुरूप नहीं है यह तो सच है लेकिन परिणाम बुरा भी नहीं है। उन्‍होंने कहा कि यह चुनाव बाकी चुनाव से अलग किस्‍म का होता है। यहां वोटरों को लुभाने के लिए जनसमर्थन तो अपनी जगह है, लेकिन धनबल इसमें ज्‍यादा काम कर जाता है। कुछ जगहों पर ऐसा हुआ भी है। वैसे परिणाम की समीक्षा की जाएगी। जनसंख्‍या नियंत्रण पर कानून बनाने की बात पर कुशवाहा ने कहा कि मुसलमानों की आबादी को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। देश में कहीं भी मुस्लिम आबादी नहीं बढ़ रही। केरल की आबादी कहां बढ़ गई। मुसलमानों की आबादी लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के डरने के बयान पर कुशवाहा ने कहा कि डरता वह है जो अंदर से कमजोर होता है। गिरिराज जी तो मजबूत आदमी हैं। शायद अंदर की कोई बात होगी। उन्‍होंने कहा कि आबादी पूरे देश की बढ़ रही है किसी जाति की नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *