लोकसभा चुनाव से संबंधित डीसी एसपी ने संयुक्त रूप से की प्रेसवार्ता

लातेहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर लोकसभा आम निर्वाचन के तहत जिले मे अधिसूचना जारी होने के संदर्भ में जानकारी दी।
डीसी ने बताया कि चतरा लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत लातेहार में पांचवे चरण में मतदान किया जाना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चतरा लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
चतरा लोक सभा क्षेत्र मे गजट अधिसूचना की तिथि दिनांक-26 अप्रैल है। नामांकन की अंतिम तिथि 3 मई है। स्क्रूटनी ऑफ नोमिनेशन की तिथि 4 मई नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 6 मई है। मतदान 20 मई को होना है।
मतगणना चार जून को निर्धारित की गयी है।
जिले में आज से नाम निर्देशन का कार्य प्रारंभ हो गया है। उम्मीदवारों के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 03 मई तक का समय होगा। 03 मई तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक ( सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़ कर ) नाम निर्देशन किए जाएंगे।
इसके अलावे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि दिनांक 26.04.2024 तक लातेहार जिला अन्तर्गत दो विधान सभा क्षेत्र में कुल 565854 मतदाताओं की संख्या है। जिसमें 73 मनिका विधान सभा अन्तर्गत 259652 एवं 74 लातेहार विधान सभा अन्तर्गत 306202 है। जिसमें पुरुष 2,85,299 एवं महिला वोटरों की संख्या  2,80,555 एवं फर्स्ट टाइम वोटर्स 25263 मतदाताओं की संख्या है। जिले में कुल 679 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ हीं दिव्यांग व बुजूर्ग मतदाताओं को पूर्व की तरह विभिन्न सुविधाओं मुहैया करायी जायेगी। सभी मतदान केंद्रों पर गर्मी को देखते हुए पेयजल, ors व अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएगी। मेडिकल प्लान बनाया जा रहा है। साथ ही मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, कर्मी को फॉर्म 12 के जरिए पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कराया जायेगा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान सभी नियमों का पालन हो एवं किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा इसपर ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा जिले में सुरक्षा व्यवस्था को भी दुरुस्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में आगामी चुनाव शांति एवं सौहार्घ पूर्ण तरीके से सफलता पूर्वक संपन्न हो सके इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।
प्रेस वार्ता में उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *