जल,जंगल और जमीन के मालिक आदिवासी : राहुल गांधी

गुमला: लोहरदगा से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी सुखदेव भगत और खूंटी से कालीचरण मुंडा के समर्थन में मंगलवार को बसिया में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनावी सभा किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बना दिया। कांग्रेस एक करोड़ आदिवासी मूलवासी महिलाओं को लखपति बनाएगी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी आदिवासी को हक देना नहीं चाहती है इसलिए उन्हें वन वासी कहते है। बीजेपी की सरकार आपके जंगल को नष्ट करना चाहती है,अपने मित्र अदानी,अंबानी को जंगल बेचना चाहती है। जब जंगल ही नहीं बचेगा तो आदिवासी कहां रहेंगे,उनका अस्तित्व नहीं बचेगा। आदिवासी जल,जंगल और जमीन के मालिक हैं और इसपर पहला अधिकार आदिवासियों का है।
राहुल गांधी ने आरक्षण और संविधान पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। साथ ही संविधान को बदलना चाहती है। कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो आरक्षण की सीमा पचास प्रतिशत से बढ़ाएंगे। गरीबों को उसका हक दिलाएंगे।
वहीं सीएम चंपई सोरेन,राजेश ठाकुर,सुखदेव भगत,कालीचरण मुंडा,राजेश कच्छप,बंधु तिर्की सहित कई नेताओं ने जन सभा को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *