विद्युत शवदाहगृह बनवाने व मुक्तिघाटों के लिए उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन

गणादेश रिपोर्टर
बेतिया: अंतिम संस्कार में लग रहे ज़्यादा लकड़ी से बचने हेतु विहिप के जिलामंत्री रमण गुप्ता ने बेतिया अतिथिगृह में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मिलकर बेतिया में 2 विद्युत शवदाहगृह बनवाने व पूर्व से स्थित मुक्तिघाट की चारदीवारी व मूलभूत सुविधाओं से लैस करने हेतु ज्ञापन सौंपा ।
रमन गुप्ता ने बताया बेतिया की आबादी दिनोदिन बढ़ती जा रही है तथा संसाधन कम हो रहे हैं साथ ही लकड़ी मिलने में काफ़ी दिक्कत हो रही है। अगर मिलती भी है तो काफ़ी महंगी। इस महंगाई के मार को आमजनों को झेलना काफी कठिन हो रहा है ।अतः बेतिया नगर निगम में दो बिजली शवदाहगृह बनवाने तथा पूर्व से स्थित स्थित मुक्तिघाटो को व्यवस्थित कर सौंदर्यीकरण कराने की नितांत आवश्यकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *