लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट,आसामाजिक तत्वों पर रहेगा पैनी नजर

अनूप कुमार सिंह
पटना।डीएम पटना शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर उप विकास आयुक्त, पटना-सह-वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग तनय सुल्तानिया द्वारा आज लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा की गई। विशेषकर शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में प्रगति का जायजा लिया गया।
जूम के माध्यम से आयोजित इस बैठक में अपर नगर आयुक्त, दीघा, बॉकीपुर एवं कुम्हरार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के सहायक निर्वाची पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोर कमिटि-सह-डीपीआरओ, पटना, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीओ शिक्षा, पटना नगर निगम के सभी अचंलों के कार्यपालक पदाधिकारी, शहरी क्षेत्रों के सभी सीडीपीओ तथा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पटना नगर निगम के सभी 75 वार्डों के स्वच्छता निरीक्षक एवं अन्य भी उपस्थित थे।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार आपलोग नगर निगम के सभी 75 वार्डों में हर एक घर का भ्रमण करें।सभी अपार्टमेंट तथा सभी सोसाईटी में जाएं। हर एक मतदाता से मिलें तथा उन्हें मतदान करने के प्रति जागरूक करें। नगर निगम स्थित सभी शैक्षणिक संस्थानों, महाविद्यालयों, छात्रावासों का भ्रमण कर मतदान करने के लिए प्रेरित करें। होली का समय आ रहा है। बाहर रहने वाले लोग अपने-अपने घर आएंगे। आप सभी लोगों से मिलकर उनसे परिचर्चा करें, बूथ का लोकेशन बताएं तथा मतदान की तिथि को वोट देने के लिए जागरूक करें। उप विकास आयुक्त ने कचड़ा सग्रहण वाहनों, वीएमडी, पीएएस, जिंगल, बैनर/पोस्टर तथा अन्य सभी माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि पटना के शहरी क्षेत्रों में विगत चुनाव में बहुत कम वोटिंग हुआ है। इस बार इन क्षेत्रों में कम-से-कम 65 प्रतिशत वोटिंग होने के लिए सभी प्रयास किया जाए ताकि पटना जिला का मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत के अनुरूप हो। उप विकास आयुक्त ने नगर निगम, आईसीडीएस तथा शिक्षा विभाग को समेकित रूप से अभियान चलाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत वोटर से सम्पर्क करें तथा मतदान करने के प्रेरित करें।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिदिन सायं 6ः00 बजे तक प्रतिवेदन देंगे। नगर निगम क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान की नियमित समीक्षा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *