होली में थोड़ा मटका तो पुलिस देगी झटका

पटना। राजधानी पटना सिटी के अगम कुआं थाना क्षेत्र में होली के दिन डी जे बजाने और बाइक पर सवार होकर हुड़दंग करने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही मटका फोड़ने पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर लाउडस्पीकर एक्ट के साथ ही आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अगमकुआं के थाना ध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में यह ऐलान किया।
थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि इस बार होली पर्व के साथ ही चुनाव का महापर्व भी है। जो प्राथमिकता के आधार पर राष्ट्रहित में मायने रखता है। उन्होंने कहा कि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी कीमत पर डीजे नहीं बजना चाहिए।होली में किसी प्रकार का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि क्योंकि इस बार होली के साथ ही रमजान और चुनाव महापर्व भी है। इसके मध्य नजर जो भी व्यक्ति इन निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा। उस पर आईपीसी की अन्य धाराओं के साथ ही आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले के तहत भी मुकदमा दर्ज होगा।
थाना अध्यक्ष ने कहा कि होली और उसके दूसरे दिन मटका फोड़ने पर भी पूर्णत प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने शांति समिति के गणमान्य व्यक्तियों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने इलाके में स्थिति पर नजर रखें और किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत उन्हें उपलब्ध कराएं पुलिस त्वरित कार्रवाई के तहत घटना स्थल पर पहुंचेगी। थाना अध्यक्ष श्री सिंह ने अगजा जलाने वालों से भी अनुरोध किया कि बे इस बात का ध्यान रखें की आगाज जलने वाले स्थान पर बिजली के तार या अन्य कोई ज्वलनशील वस्तु नहीं हो जिस की जानमाल की हानि ना हो सके।
इस बैठक में जाने-माने समाजसेवी ज्ञानचंद राय, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष उमेश प्रसाद, वरीय पत्रकार एस एन श्याम, भाजपा नेता अजय कुमार मिश्रा ,वार्ड नंबर 46 के पार्षद पति सनोज कुमार ,भाजपा नेता हीरा सिंह ,पत्रकार राज किशोर सिंह ,समाजसेवी मुन्ना सिंह ,संजीव उर्फ जय हिंद , सिविल डिफेंस के वार्डन अरुण यादव इत्यादि उपस्थित थे।अगमकुआं थाना के अपर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार झा भी इस बैठक में शरीक हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *