भारत जोड़ो सम्मेलन में राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी होंगे मुख्य अतिथि: राजेश ठाकुर

रांची : बोकारो के कर्बला मैदान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी भारत जोड़ो सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि होंगे।
यह बात मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी 28 मई को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर आएंगे। इमरान प्रतापगढ़ी झारखंड में मोहब्बत का पैगाम देकर जाएंगे। उनके आने से युवाओं में जोश देखने को मिलेगा। अल्पसंख्यक विभाग में हर वर्ग के अल्पसंख्यक के लोग ज्यादा से ज्यादा तादाद में जुड़ेंगे और संगठन मजबूत होगा।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में नफरत मिटाने की बात लगातार की। उसी का नतीजा है कि अब देश से धीरे धीरे नफरतों की दीवार ढहने लगी है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश में चुनाव हुए, उसमें हिमाचल की जनता ने नफरतों की दीवार को तोड़ दिया।
भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक से होकर गुजरी थी जब वहां पर चुनाव हुआ।उसमें भी कर्नाटक की जनता ने नफरतों की दीवार को तोड़ा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के झारखंड के प्रभारी उमैर खान ने कहा कि राहुल गांधी के साथ मैंने भी कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक पैदल मार्च किया था। देश के युवा राहुल गांधी के सामने अपनी सर्टिफिकेट हाथों में लेकर खड़े हो जा रहे थे और रोजगार की बात कर रहे थे। देश में नफरत का माहौल बना हुआ है ।नफरत के माहौल को खत्म करके आपसी भाईचारे की पैदा करना कांग्रेस पार्टी एवं राहुल गांधी का उद्देश्य है। इसी उद्देश्य को लेकर 28 तारीख को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन सह सांसद इमरान प्रतापगढ़ी बोकारो के कर्बला मैदान में आ रहे हैं। राज्य के नौजवान बड़ी तादाद में उन्हें सुनने के लिए वहां पर इकट्ठा होंगे और उनकी विचारों से प्रभावित होकर अल्पसंख्यक विभाग से जुड़ेंगे। इस प्रेसवार्ता में शहजादा अनवर, डॉ.तोसीफ, परमिंद्र सिंह सहित कई कांग्रेस के नेता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *