अंजुमन के नवनिर्वाचितो को 151 किलो का माला, पगड़ी, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया

रांची: आज जामियाँ बैंकट हॉल कडरू में विभिन्न संस्था के संरक्षक मो सईद इदरीसी के नेतृत्व में अंजुमन इस्लामिया के नवनिर्वाचितो को 151 किलो का माला, पगड़ी, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिसमे, अध्यक्ष,महासचिव, उपाध्यक्ष, सह सचिव सहित मजलिसे आमला के 12 सदस्यों का भव्य स्वागत सह सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजुमन के पूर्व अध्यक्ष एम सईद ने किया और संचालन सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकील उर रहमान ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत कुरान पाक से हुआ। समारोह को सम्बोधिय करते हुए मो सईद ने कहा के मौलाना आज़ाद की एक अज़ीम यादगार है अंजुमन इस्लामिया। इसके जरिये राँची ही नही पूरे झारखंड के दबे कुचले मज़लूम हर समाज के लोगों की आवाज़ उठाई जा सकती है। सिर्फ विजन होना चाइये, शिक्षा, स्वास्थ में बेहतर काम करने की ज़रूरत है। जिसपर हाजी मोख्तार ने सईद भाई की इस सोच की तारीफ करते हुए कहा के अभी अंजुमन में बहुत सारे काम है जो हम सभी को करना है। हम शहर से गाँव तक सब से पहले समाजिक तौर पर शिक्षा, स्वाथ जैसी समस्याओं का मिलकर निदान करना है। सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था अंजुमन हस्पताल के द्वारा करना हमारी प्रथमिकता है। साथ ही बेहतर अनुभवी डॉक्टरों की टीम बना कर मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए काम करना है।समारोह को अंजुमन के महा सचिव डॉ तारिक ने कहा की अंजुमन इस्लामिया अब मुसलमानों की ताकत बनेगी। इसमें पूरे समाज का सहयोग चाहिए। हम शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतर करेंगे। वहीं उपाध्यक्ष मो नौशाद, संयुक्त सचिव मो शाहिद ने भी सम्बोधित किया। स्वगत भाषण मिलत एकेडमी के प्रिंसिपल मो अशरफ ने पेश किया। समान्नित होने वालों में अंजुमन के अध्यक्ष हाजी मुख्तार, डॉक्टर तारिक, मो नौशाद, मास्टर शाहिद, पत्रकार शाहीन, शहीद टुकलू, अयूब राजा खान, मो लतीफ, शहजाद बबलु,मो नजीब, साजिद उमर, मो नुर हसन, मो खलील, नदीम अख्तर, मो वसीम हैं। इस समारोह में झामुमो नेता आफताब आलम, मरकज़ी इदरीसी पंचायत के मो इस्लाम, राँची पब्लिक स्कूल के सचिव मो तौहीद, मो महजूद खलीफा, सद्भवना मंच के मो इसलाम, मरहबा ह्यूमन सोसियटी के नेहाल अहमद, विद्यार्थ एकेडमी के औरंज़ेब खान, समाज सेवी खालिद उमर, मो नौशाद, समीर अंसारी, झारखण्ड माइनॉरिटी स्कूल एसोशियांन के मास्टर उसमान, मो अर्श, हाजी अब्दुल कादिर रब्बानी, हाजी मासूम गद्दी, मो फारूक, मो कलीम, मो आरिफ, मो नसीम, सहित कई लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *