50 बेडेड प्री – फैब अस्पताल का डीसी ने किया उद्घाटन

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की पहल पर जिला अंतर्गत चिकित्सीय सुविधाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर करने का कार्य किया गया है। ताकि मरीजों को चिकित्सीय उपचार हेतु उचित सुविधा मुहैया कराया जाय। इसी के निमित्त बुधवार को मातृ शिशु अस्पताल, खूंटी परिसर में 50 बेडेड प्री – फैब अस्पताल का उद्घाटन किया गया।
प्री फैब अस्पताल में मरीजों के लिए उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकेंगी। साथ ही इसमें गंभीर मरीजों का भी इलाज हो सकेगा। साथ ही अतिरिक्त 10 बेड की सुविधा क्रिटिकल केयर के तौर पर की जा रही है।
अस्पताल में पेडियाट्रिक वार्ड, फीमेल वार्ड, मेल वार्ड, इमरजेंसी, गेरियेट्रिक वार्ड, आर्थोपेडिक वार्ड शामिल हैं।
जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में मरीजों के लिए ससमय विशेषज्ञ चिकित्सक भी उपलब्ध हैं।
सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। ताकि व्यवस्थित तरीके से कार्यों को संचालित किया जा सके।
इसके अतिरिक्त ज्ञात हो कि MCH अस्पताल में बेहतर संसाधन व सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। SNCU में पीडिएट्रिक्स वेंटिलेशन, पीडिएट्रिक्स सभी बेड में कार्डियक मॉनिटर, रेडियंट वार्मर, फोटोथेरेपी यूनिट, पीडिएट्रिक डिफेब्रिलेटर, पीडिएट्रिक बेड, चाइल्ड इनक्यूबेटर, पोर्टेबल एक्सरे, सक्शन मशीन सहित अन्य सुविधाएं। इसके साथ ही लेबर रूम में भी सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त बंध्याकरण ऑपरेशन की भी सुविधा उपलब्ध है। सैम्पल कलेक्शन सेंटर की सुविधा है, जिसमें सुगम रूप से हेमोग्लोबिन, CBC, HIV, टाइफाइड, ब्लड ग्रुपिंग, मलेरिया, सुगर व एनेमिया की जांच की जा रही है।
इसके अतिरिक्त MCH में लैब एवं टेस्टिंग की भी सेवाओं को सुदृढ़ किया गया है।
गर्भवती महिलाओं को इससे काफी सुविधा मिल रही है, जो गर्भवती महिलाएं सभी जांच नियमित नहीं करा पाती है तथा उन्हें कई तरह के स्वास्थ्य परेशानियों होती है अब गर्भवती महिलाओं को विशेषज्ञ डॉक्टर से उचित इलाज की सुविधा मिल रही है।
सभी गर्भवती महिलाओं का पांच ANC जाँच  सुनिश्चित किया जा रहा है तथा जो गर्भवती महिलाएं अति जोखिम स्वास्थ्य लक्षण के मिल रही हैं उन्हें ससमय विशेषज्ञ डॉक्टर से उचित उपचार मिल रहा है। साथ ही सभी लेबोरेटरी टेस्ट को नियमित किया जा रहा है, ताकि उनकी हाई रिस्क प्रेगनेंसी को ट्रैक किया जा सके और बेहतर स्वास्थ्य के लिए इलाज मुहैया कराई जा सके।

जिले के कर्रा, तोरपा, रनियां एवं मुरहू प्रखण्ड में भी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया गया है। रेफरल अस्पताल तोरपा, CHC मुरहू एवं कर्रा में OT की सुविधा उपलब्ध है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रनियां में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। जिला एवं प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सेवाओं को सुगम बनाने को लेकर उपायुक्त द्वारा समय-समय पर व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।

■ खूंटी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने की दिशा में अस्पताल के उचित प्रबन्धन के साथ-साथ आवश्यक संसाधनों की भी उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

■ अल्ट्रासाउंड- सदर अस्पताल, खूंटी, रेफरल अस्पताल, तोरपा एवं CHC मुरहू में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

■ सदर अस्पताल, खूंटी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओ. पी.डी सेवा है, जिसमें मेडिसिन, चर्म रोग, नेत्र रोग, नाक, कान, गला के विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हैं।
इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर ससमय स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से आई केयर वाहन के अलावा अब डर्मा(स्किन) व ENT केयर एवं डेंटल केयर वाहन का भी संचालन किया जाएगा। इस माध्यम से स्थानीय स्तर पर ही विशेषज्ञ चिकित्सक आमजनों की स्वास्थ्य सेवा हेतु उपलब्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *