डुमरी में प्रदेश राजद के कई दिग्गज नेताओं ने बेबी देवी के पक्ष में किया चुनाव प्रचार

रांची: डुमरी उप चुनाव प्रचार की कमान राजद नेताओं ने संभाल लिया है। डुमरी विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बनाई गई राजद की कमिटी को डुमरी में डोर टू डोर प्रचार के लिए घुमाया जा रहा है। महागठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी की जीत सुनिश्चित करने के लिए झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता , गोड्डा के पूर्व विधायक और राजद के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव युवा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव,महासचिव सह प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार राजद नेता शिवनाथ यादव, युवा के प्रदेश सचिव अरशद अंसारी सहित कई नेता डुमरी में किया कैंप कर रहे है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार ने बताया की राजद के नेता 4 सितंबर तक डुमरी में कैंप करेंगे। बुधवार को डुमरी के अलग-अलग पंचायत एवं गांव में कई गावों में राज्य के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सभा को संबोधित किया है। मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार के किए गए कार्य और स्वर्गीय जगन्नाथ महतो द्वारा किए गए कार्य को देखकर बेबी देवी को वोट देने का काम करें । यहां दौड़ में कोई भी नहीं है सिर्फ और सिर्फ बेबी देवी ही है दूसरा कोई नहीं ।
वहीं प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने कहा कि देश और राज्य के जो हालत है उसे देखते हुए राज्य के विकास के लिए बेबी देवी को भारी मतों से विजय बनाने का काम करे।राज्य में अच्छे विकास के लिए और हो रहे विकास के लिए श्रीमति बेबी देवी जी को जितना है। युवा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि डुमरी विधानसभा के टाइगर के नाम से जाने जाने वाले स्वर्गीय जगन्नाथ महतो के यहां के जनता से लगाव था और उनका काम अधूरा है अधूरे काम को पूरा करने के लिए बेबी जी को जीत सुनिश्चित करें।
महासचिव सह प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने नौकर सभा और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां जो उपचुनाव हो रहा हैं स्वर्गीय जगन्नाथ महतो जी के असमय मृत्यु होने के कारण हो रहा उप चुनाव हो रहा है इसलिए आग्रह है विनती है प्रार्थना है कि तीर छाप पर वोट देकर के और महा गठबंधन के प्रत्याशी बेबी देवी जी को जीतने का काम करें। हम लोग आदरणीय नेता लालू प्रसाद यादव एवं श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के संदेश को लेकर आपके बीच आए हैं उनका संदेश है कि भाजपा और आजसूं को परास्त करने के लिए बेबी देवी जी को वोट दे और भारी मतों से इनको विजय बनाने का काम करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *