रावण दहन की तैयारी पूरी,पांच अक्टूबर को शालीमार बाजार धुर्वा में होगा कार्यक्रम

रांची:शालीमार बाजार धुर्वा में आगामी 5 अक्टूबर को संध्या प्रहरी रावण दहन पूरी भव्यता के साथ दो वर्ष के बाद धूमधाम से मनाया जाएगा जिसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।
         विजयादशमी रावण दहन समारोह समिति के अध्यक्ष संजीत यादव, महासचिव अभिषेक साहू एवं कोषाध्यक्ष रंजन यादव ने बताया कि कल से रावण, कुंभकरण एवं मेघनाद का पुतला लगना शुरु हो जाएगा, गणमान्य अतिथियों के लिए स्टेज का निर्माण कराया जा रहा है, परंपराओं और मान्यताओं के साथ विजयादशमी का रावण दहन महोत्सव धूमधाम से आयोजन होगा,पिछले 2 वर्ष से कोरोना महमारी की वजह से रावण दहन कार्यक्रम नहीं हुआ था। कार्यक्रम को भव्य रुप देने के लिए कोलकाता से विशेष लाइट मंगाये गए हैं, आतिशबाजी एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया रावण दहन महोत्सव के मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री डा.रामेश्वर उरांव होंगे।इस बाबत समिति के पदाधिकारियों ने डा.रामेश्वर उरांव,हटिया डीएसपी राजा मित्रा,राणा संग्राम सिंह, सुभाष सिंह, जगन्नाथपुर, हटिया व डोरंडा थाना प्रभारी सहित गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया है।
समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे ने कहा की असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक रावण दहन से रोग,संकट, दोष और ग्रहों की विपरीत स्थिति से मुक्ति मिलती है। उन्होंने जिला प्रशासन से व्यापक सुरक्षा एवं अग्निशामक की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा यह पहला मौका है जब 1967 से प्रारंभ हुआ रावण दहन कार्यक्रम एचईसी द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है जो काफी दुखद है।लाखों की संख्या में लोग रावण दहन को देखने दूर दराज से ग्रामीण आते हैं। आलोक दूबे ने कहा है कि जिला प्रशासन गंभीरता पूर्वक महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती करे ताकि किसी को परेशानी नां हो।
  रावण दहन महोत्सव को सफल बनाने में श्रवण कुमार यादव, उमेश यादव, लखन कुमार, रिंकू यादव, रौनक यादव, अविनाश सिंह, संतोष कुमार साहू, परमेश्वर सिंह, गौरी शंकर यादव, अमित चौधरी,संजय सिंह,सौरभ कुमार चिंटू, संतोष यादव, संतोष मालाकार,निशांत यादव, उत्तम त्रिपाठी, चंदन पटेल, सागर यदुवंशी, किशन साहू, अजीत कुमार द्विवेदी, दीपक श्रीवास्तव पिंटू शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *