प्रदेश प्रतिनिधियों व प्रखंड अध्यक्षों की हुई बैठक

हजारीबाग : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में नवनियुक्त प्रदेश प्रतिनिधियों व नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । आयोजित बैठक की अध्यक्षा जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने की ।
इस अवसर पर प्रदेश से आए मुख्य अतिथि जिला के संयोजक सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने नवनियुक्त प्रदेश प्रतिनिधियों व नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रदेश के प्रभारी अविनाश पाण्डेय जी के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में प्रखंड कार्यकारिणी का गठन एवं प्रत्येक पदाधिकारी के बीच कार्य का विभाजन 10 अक्टूबर से पहले किया जाना है । उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी के निर्देशानुसार नवनियुक्त प्रदेश प्रतिनिधियों व नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्षों के समन्वय के साथ जिला संयोजक से अनुमोदन प्राप्त कर प्रखंड कार्यकारिणी के गठन एवं कार्य विभाजन उक्त निर्धारित तिथि से पहले सुनिश्चित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को संलग्न प्रारूप में समर्पित करेंगे । कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन राजीव गांधी पंचायती राज के प्रदेश अध्यक्ष जय शंकर पाठक ने किया ।
जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह निसार खान ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में बरही विधायक उमाशंकर शंकर अकेला प्रदेश प्रतिनिधियों में जवाहर लाल सिन्हा, भीम कुमार, डाॅ. आरसी प्रसाद मेहता, केदार पासवान, विरेन्द्र कुमार सिंह, शशि मोहन सिंह, शैलेन्द्र कुमार यादव, कुमारी बाखला, डाॅ. प्रकाश कुमार, डाॅ. निजामुद्दीन अंसारी, कैलाश पति देव प्रखंड अध्यक्षों में मनोज नारायण भगत, अब्दुल मनान वारसी, प्रदीप मंडल, विकास कुमार यादव, अजित कुमार सिंह, मो. नौशाद, लाल मोहन रविदास, गौतम कुमार मेहता, नरसिंह प्रजापति, राम जन्म राय, मो. मोइनुद्दीन, सत्यनारायण प्रसाद, सुरेश प्रसाद आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *