श्राद्ध में पितरों को जल देने की विधि

ऐसा माना जाता है कि यदि आपके पूर्वज, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, वे आपसे नाराज हो जाते हैं, तो आपको सफलता नहीं मिलती है। पितृ दोष के कारण घर में रोग और आर्थिक परेशानी भी आती है।

इसलिए इस दौरान पितरों का तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान किया जाता है। पितृ पक्ष में पितरों को जल देना विशेष माना जाता है, इसमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आइए जानें ।

पितृ पक्ष श्राद्ध में तर्पण के नियम ।

गरुड़ पुराण के अनुसार, जिनके माता या पिता या दोनों पितृ पक्ष के दौरान इस धरती से चले गए हैं, उन्हें अश्विन कृष्ण प्रतिपदा से अश्विन अमावस्या तक पूर्वजों को जल, तिल, फूल अर्पित करना चाहिए। जिस दिन माता-पिता की मृत्यु हुई उस दिन ब्राह्मणों को उनकी आस्था और क्षमता के अनुसार उनके नाम से भोजन कराना चाहिए। पितृ पक्ष के दौरान भोजन के लिए आने वाले ब्राह्मणों को दक्षिणा नहीं दी जाती है। केवल तर्पण या पूजा करने वालों को ही इस कर्म के लिए दक्षिणा दी जानी चाहिए।

पितृपक्ष तर्पण विधि ।

पितरों को जल चढ़ाने की विधि तर्पण कहलाती है। तर्पण कैसे करें, तर्पण के समय कौन से मंत्रों का जाप करना चाहिए और पितरों को कितनी बार जल देना चाहिए, आइए अब जानते हैं !
यह :- हाथ में कुश लेकर हाथ जोड़कर पितरों का ध्यान करना चाहिए और उन्हें आमंत्रित करें:-
‘ॐ आगच्छन्तु में पितर इमम ग्रहन्तु जलान्जलिम’ इस मंत्र का अर्थ है !
हे पूर्वजों, आइए और हमारे द्वारा दिए गए जल को ग्रहण करें।

पिता को जल देने के लिए मंत्र ।

अपने गोत्र का नाम लेकर बोलें, गोत्रे अस्मतपिता (पिता का नाम) शर्मा वसुरूपत् तृप्यतमिदं तिलोदकम गंगा जलं वा
तस्मै स्वधा नमः !
तस्मै स्वधा नमः !
तस्मै स्वधा नमः !
बोलकर तर्पण के समय गंगा जल या अन्य जल में दूध, तिल और जौ मिलाकर तीन बार पिता को जलांजलि दें। जल देते समय ध्यान करें कि वसु रूप में मेरे पिता जल ग्रहण करके तृप्त हों।

कब से शुरू हो रहा है पितृपक्ष ? जानिए क्या है श्राद्ध का महत्व और तिथियां:—

पितामह यानि दादा को जल देने के लिए मंत्र ।

अपने गोत्र का नाम लेकर बोलें, गोत्रे अस्मत्पितामह (पितामह का नाम) शर्मा वसुरूपत् तृप्यतमिदं तिलोदकम गंगा जलं वा
तस्मै स्वधा नमः !
तस्मै स्वधा नमः !
तस्मै स्वधा नमः !

बोलकर तर्पण के समय गंगा जल या अन्य जल में दूध, तिल और जौ मिलाकर तीन बार पिता को जलांजलि दें। जल देते समय ध्यान करें कि वसु रूप में मेरे पिता जल ग्रहण करके तृप्त हों।

मां को जल देने के लिए मंत्र ।

मां को जल देने का मंत्र पिता और दादा से अलग है। इन्हें पानी देने का नियम भी अलग है। चूंकि मां का कर्ज सबसे बड़ा माना जाता है, इसलिए उन्हें पिता से ज्यादा बार पानी दिया जाता है। इस मंत्र को पढ़कर जलांजलि पूर्व दिशा में 16 बार, उत्तर दिशा में 7 बार और दक्षिण दिशा में 14 बार दें।
मां को जल देने का मंत्रः (गोत्र का नाम लें)
गोत्रे अस्मन्माता (माता का नाम) देवी वसुरूपास्त् तृप्यतमिदं तिलोदकम गंगा जल वा
तस्मै स्वधा नमः !
तस्मै स्वधा नमः !
तस्मै स्वधा नमः !

पितामही यानि दादी को जल देने का मंत्र ।

मां को जितनी पर जल दिया है ठीक उसी तरह इस मंत्र का जाप करते हुए दादी को भी जल दें। श्राद्ध में श्रद्धा का महत्व सबसे अधिक होता है, इसलिए जल देते समय माता-पिता और पूर्वजों के प्रति श्रद्धा का ध्यान रखना चाहिए।

पितरों द्वारा श्रद्धापूर्वक दिया गया अन्न और जल ही ग्रहण किया जाता है। यदि श्राद्ध न हो तो पितरों को यह स्वीकार नहीं होता।

दादी को जल देने का मंत्रः (गोत्र का नाम लें) गोत्रे पितामां (दादी का नाम) देवी वसुरूपास्त् तृप्यतमिदं तिलोदकम गंगा जल वा
तस्मै स्वधा नमः !
तस्मै स्वधा नमः !
तस्मै स्वधा नमः !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *