अपने क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवा देना ही मुख्य उद्देश्य :डॉ अमित

बेंगाबाद में मंगलवार को श्री बालाजी मल्टी स्पेशियलिटी डेंटल क्लिनिक का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता व आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने फीता काटकर किया । मौके पर उन्होंने कहा कि पढ़ लिखकर अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा का अवसर मिले ये सबसे बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि दांँत शरीर का मुख्य सुरक्षा कवच है। शरीर को स्वस्थ्य रखने में दांँत अहम रोल निभाते हैं। उन्होंने कहा कि बेंगाबाद में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले इस डेंटल क्लीनिक के खुलने से आम लोगों के दांँतों के रोगों का समुचित इलाज किया जा सकेगा।
डॉ अमित कुमार ने कहा कि अपने क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवा देना ही मुख्य उद्देश्य है। श्री बालाजी डेंटल क्लिनिक में दाँत के पीलेपन, पायरिया, मसूड़ों में सूजन, मसूड़ों से खून आना, दाँत से खून आना, टेढ़े मेढे दाँत का इलाज, बच्चों के दाँत का इलाज, दाँत निकालना, दाँत लगाना, मुँह में छाला, मुँह कम खुलना, मुँह में सफेद दाग, मुँह का केंसर , डिजिटल एक्स-रे, जबड़े का फ्रेक्चर का इलाज किया जाएगा। डॉ अमित ने कहा कि डॉ बनकर अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करें यही उनका सपना था । आज वो सपना साकार हो रहा है ।
मौके पर लखन राणा, राजेंद्र कुमार, फागू शर्मा, दिगम्बर वर्मा, कालेश्वर वर्मा, मुन्ना यादव, नन्द किशोर शर्मा, ललीत शर्मा, सुभाष कुमार शर्मा, भागीरथ शर्मा, नकुल शर्मा, रंजीत शर्मा, अशोक शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *